Jharkhand Election Result 2024: हेमंत सोरेन ने जनादेश के लिए कहा- धन्यवाद
x

Jharkhand Election Result 2024: हेमंत सोरेन ने जनादेश के लिए कहा- 'धन्यवाद'

झारखंड विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं, एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. अधिकतर में हवा बीजेपी नीत एनडीए के पक्ष में दिख रही है. हालांकि, तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. आइए जानते हैं.


Jharkhand assembly election 2024 Live Result: इस बार झारखंड में दो चरणों में वोट डाले गए थे. पहला चरण 13 को तो दूसरा 20 नवंबर को था. वहीं, मतगणना आज यानी की 23 नवंबर को हो रही है. अब दोपहर तक यह पता चल जाएगा कि इस राज्य की गद्दी पर इंडिया गठबंधन बैठेगी या फिर एनडीए.

Live Updates

  • 23 Nov 2024 10:22 AM IST

    चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. रुझानों में महागठबंधन 43 सीटों पर आगे चल रही है जेएमएम 24, कांग्रेस 11, आरजेडी 6, सीपीआई (एमएल) (एल) 2). वहीं, एनडीए 26 सीटों पर आगे चल रहा है (बीजेपी 24, एजेएसयूपी 1, जेडीयू 1).

  • 23 Nov 2024 9:49 AM IST

    चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान: महागठबंधन 15 सीटों पर आगे चल रहा है (जेएमएम 5, कांग्रेस 5, आरजेडी 3, सीपीआई (एमएल) (एल) 2). एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रहा है (बीजेपी 7, एजेएसयूपी 3). जेएलकेएम 1 पर आगे चल रहा है. अन्य और निर्दलीय 1 पर आगे चल रहे हैं.

  • 23 Nov 2024 9:42 AM IST

    Jharkhand Election Result 2024: चुनाव आयोग द्वारा शुरुआती रुझान सामने आए हैं. महागठबंधन 4 सीटों पर आगे चल रहा है (झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा (माले) (एल) 1-1 सीट पर). भाजपा 1 पर आगे चल रही है. जेएलकेएम 1 पर.

  • 23 Nov 2024 9:01 AM IST

    Jharkhand Election Result 2024: गांडेय सीट से जेएमएम की कल्पना सोरेन रुझानों में आगे चल रही हैं.

  • 23 Nov 2024 8:56 AM IST

    बरहेट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं.

  • 23 Nov 2024 8:17 AM IST

    बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन आगे चल रही है.

  • 23 Nov 2024 8:04 AM IST

    मतगणना की तैयारियां पूरी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

    झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि सभी 24 जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है. सभी तैयारियां कर ली गई हैं. प्रक्रिया शुरू हो गई है. पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे और ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. पहले राउंड के नतीजे सुबह 9.30 बजे घोषित किए जाएंगे.

  • 23 Nov 2024 7:40 AM IST

    हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे: महुआ माजी

    रांची सीट से जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि रांची की जनता हमें जरूर चुनेगी. क्योंकि मैंने उनकी आंखों में मेरे लिए भरोसा देखा है. मैं उनकी उम्मीदों और सपनों को जरूर पूरा करूंगी. हमारी सरकार हेमंत सोरेन ने जो काम किया है, उससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इसलिए हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे और वो काम करेंगे जो समय की कमी के कारण हम नहीं कर पाए.

  • 23 Nov 2024 7:36 AM IST

    सरकार हम बनाएंगे: बाबूलाल मरांडी

    चुनाव नतीजों पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाएंगे और भाजपा नीत एनडीए को 51 से अधिक सीटें मिलेंगी. लोगों ने एनडीए को वोट दिया है. क्योंकि वे मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.

Read More
Next Story