Jharkhand Exit Poll: सत्ता को लेकर कड़ा मुकाबला, जानें एग्जिट पोल में कौन रहा आगे?
x

Jharkhand Exit Poll: सत्ता को लेकर कड़ा मुकाबला, जानें एग्जिट पोल में कौन रहा आगे?

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होते ही कई एजेंसियों और मीडिया हाऊस ने अपने एग्जिट पोल जारी किए.


Jharkhand Assembly Election Exit Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया बुधवार शाम को समाप्त हो गई. राज्य में नई विधानसभा के लिए कुल 81 सीटों के लिए दो चरणों में वोट डाले गए. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को तो दूसरे के लिए 20 नवंबर मतदान हुआ. अब बस लोगों को परिणाम का इंतजार है और उसका इंतजार 23 नवंबर को समाप्त होगा. हालांकि, उससे पहले बुधवार शाम सर्वे एजेंसियों और मीडिया हाऊसेज ने अपने एग्जिट पोल जारी किए. 5 एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दल विजयी होंगे. वहीं, 2 एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) दोबारा से सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. जबकि, 3 में दोनों ही गठबंधन में जबरदस्त टक्कर दिखाई दे रही है.

मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, 81 सीटों वाली विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 42-47 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 25-30 सीटें मिल सकती हैं. पीपुल्स पल्स के एक अन्य एग्जिट पोल में NDA को 44-53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि इंडिया ब्लॉक को 25-37 सीटें मिलने का अनुमान है. P Marq का एग्जिट पोल भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनाते हुए बता रहा है. इसके मुताबिक, इंडिया गठबंधन को 37 से 47 और एनडीए को 31 से 40 सीट मिल रही है. वहीं, अन्य के खाते में 1-6 सीट मिल रही हैं.

टाइम्स नाउ-जेवीसी के एग्जिट पोल में NDA को 40-44 सीटें और महागठबंधन को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को 53 सीटें और NDA को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इलेक्टोरल एज ने एनडीए को 32 सीटें और इंडिया गठबंधन को 42 सीटें दी हैं. चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने एनडीए को 45-50 सीटें और इंडिया गठबंधन को 35-38 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है.

बता दें कि झारखंड चुना्व में एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी ने 68 सीटों पर, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने 10 सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) ने 2 सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा था. वहीं, इंडिया ब्लॉक की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 41 सीटों पर, कांग्रेस ने 30 सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल ने 6 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

Read More
Next Story