LIVE तीसरी बार एनडीए पर भरोसा ऐतिहासिक उपलब्धि, पीएम मोदी ने किया ट्वीट
x

तीसरी बार एनडीए पर भरोसा ऐतिहासिक उपलब्धि, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

लोकसभा की 543 सीटों के लिए जो रुझान सामने आए हैं उसके मुताबिक एनडीए के खाते में 294 और इंडी ब्लॉक को 231 सीट मिलती नजर आ रही है.


Loksabha Election 2024 Counting Live Updates: आम चुनाव 2024 किसके लिए मंगलकारी साबित होगा उसका फैसला आज हो जाएगा. एनडीए के नेताओं को उम्मीद है कि पीएम मोदी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं तो इंडिया गठबंधन के मुताबिक अब तो नतीजे सामने ही आने वाले हैं. देश की जनता ने मोदी जी को नकार दिया है. इसमें दो मत नहीं कि बाजी हम लोगों के हाथ है, हमें औपचारिक नतीजों के ऐलान का इंतजार है. इन सबके बीच सभी दलों के नेता मंदिरों में दर्शर कर अपने लिए जीत का आशीर्वाद भगवान से मांग रहे हैं. आम चुनाव 2019 की बात करें तो एनडीए गठबंधन के खाते में 335 सीटें आईं थीं, जबकि विपक्ष 150 के आंकड़ों में सिमट गया था.

आम चुनाव 2024 की काउंटिंग को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों और उनके एजेंट्स के अलावा किसी और के जाने की अनुमति नहीं होगी. अगर किसी उम्मीदवार को परेशानी होगी तो वो जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज करा सकता है.

Live Updates

  • 4 Jun 2024 1:50 PM IST

    उमर अब्दुल्ला ने हार स्वीकारी

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने अपवी हार स्वीकार कर ली है. यहां से निर्दलीय राशिद इंजीनियर को जीत मिली है

  • 4 Jun 2024 1:31 PM IST

    मंडी से कंगना जीतीं

    मंडी से कंगना रनौत जीत दर्ज कर चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है.

  • 4 Jun 2024 1:25 PM IST

    कन्नौज में अखिलेश के भावी पीएम वाले पोस्टर लगे

    कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, क्योंकि आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है। जश्न के दौरान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर देखा गया।आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, अखिलेश यादव कन्नौज में 78,627 मतों से आगे चल रहे हैं।



  • 4 Jun 2024 1:10 PM IST

    मध्य प्रदेश में अच्छा करेंगे- जीतू पटवारी

    मध्य प्रदेश  कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "एग्जिट पोल में एनडीए को 400 पार मिलने का अनुमान गलत साबित हुआ है। लोगों का अहंकार टूट गया है। देश की जनता संविधान की रक्षा के लिए अभी भी समर्पित है... प्रदेश में 5-10 सीटें ऐसी हैं, जिन पर करीब 7-8 हजार वोटों का अंतर है, शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी.



  • 4 Jun 2024 12:53 PM IST

    नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें पीएम

    कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया और कहा कि अपने आप को अभूतपूर्व होने का दिखावा करते थे।अब साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व होने वाले हैं।मैनैतिक ज़िम्मेदारी लें और इस्तीफ़ा दें। यही इस चुनाव का संदेश है।

  • 4 Jun 2024 12:27 PM IST

    शेयर बाजार में गिरावट ऑर्टिफिशियल

    शेयर बाजार में आज गिरावट के रुख पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय कहते हैं, "यह जानबूझकर किया गया है - ऐसे एग्जिट पोल दिखाएं जिससे लोगों को लगे कि उनकी सरकार सत्ता में आ रही है और शेयर बाजार में तेजी आ जाए...उनके पास अपने लोगों का पैसा लगा है। उन्होंने आराम से अपना पैसा निकाल लिया। इससे पता चलता है कि उनकी सरकार जा रही है। उन्होंने फर्जी एग्जिट पोल करके अपना पैसा सुरक्षित कर लिया। आम आदमी परेशान है।"



  • 4 Jun 2024 12:08 PM IST

    पश्चिम बंगाल में टीएमसी का जश्न

    पश्चिम बंगाल में टीएमसी के प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली और जश्न मनाया. यहा पर टीएमसी को अच्छी खासी बढ़त मिली है.


  • 4 Jun 2024 11:29 AM IST

    अभी देखते जाइए आगे क्या होता है.

    मंडी से उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह कहते हैं, "नतीजे अच्छे होंगे, अभी तो मतगणना शुरू हुई है...सब ठीक होगा...एग्जिट पोल मीडिया द्वारा बनाए गए थे, इसलिए उनकी प्रामाणिकता नहीं थी, आज का फैसला भारत का, हिमाचल प्रदेश का होगा...हम भारतीय गठबंधन के नेताओं द्वारा बताए गए आंकड़ों से मेल खाएंगे..."



  • 4 Jun 2024 11:11 AM IST

    केरल में यूडीएफ आगे

    केरल में यूडीएफ के खाते में 17 सीट, एलडीएफ 1 और एनडीए के खाते में 1 सीट मिलती हुई नजर आ रही है.

  • 4 Jun 2024 11:00 AM IST

    राजगढ़ से दिग्विजय सिंह पीछे

    मध्य प्रदेश के राजगढ़ से कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह भी 14 हजार वोटों से पीछे चल रहे है. 

Read More
Next Story