फूलपुर, संतकबीर नगर के बाद अब आजमगढ़ में हंगामा, अखिलेश यादव की रैली में ही क्यों हो रहा बवाल ?
x

फूलपुर, संतकबीर नगर के बाद अब आजमगढ़ में हंगामा, अखिलेश यादव की रैली में ही क्यों हो रहा बवाल ?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संतकबीर नगर और फूलपुर रैली में भी हंगामा हुआ था.


Akhilesh Yadav Azamgarh Rally News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि इस दफा सूबे की सभी 80 सीटों पर बीजेपी का पत्ता साफ है. हाल ही में फूलपुर की एक रैली में भगदड़ की स्थिति बनी. जबकि उससे पहले गोरखपुर से महज 35 किमी दूर संत कबीर नगर में भी हालात बेकाबू हुए और अब आजमगढ़ में भगदड़ मच गई. अखिलेश यादव आजमगढ़ के सरायमीर इलाके में सभा को संबोधित कर रहे थे. सपा कार्यकर्ताओं का रेला मंच की तरफ बढ़ा तो उसे रोकने के लिए पुलिस वालों ने लाठी चार्ज की और भगदड़ मच गई.कार्यकर्ता एक दूसरे ऊपर गिर गए. यही नहीं ईंट पत्थर भी चले.

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में क्या कहा

पीडीए ही एनडीए को देगा शिकस्त
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता ने मन बनाया है ये PDA परिवार ही NDA को हराएग. "बीजेपी की सरकार जो पिछले 10 साल चली है लूट और झूठ के साथ चली है। बताओ वैक्सीन कंपनी से भी चंदा ले लिया और वैक्सीन जबरदस्ती लगवा दी, अब वैक्सीन से जान का खतरा हो गया है. पहले चरण से मैं चुनाव देख रहा हूं, आप देखिए जिस समय चुनाव 7 वें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा. बीजेपी के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है. इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है. "बीजेपी का तालमेल बिगड़ गया है, घालमेल हो गया है। अंदर ही अंदर एक दूसरे का भरोसा भी नहीं कर रहे हैं. भाजपा के लोग हमारे आपके बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के पीछे पड़े हैं। ये कह रहे थे 4 सौ पार, लेकिन इस बार 4 सौ हार का नारा जनता लगा रही है.जो हमारा किसान है गरीब है उसकी लागत बढ़ती जा रही है और कर्ज है वो भी बढ़ता चला जा रहा है। 4 जून के बाद जब सरकार बनेगी तो हमारे गरीबों का, किसानों का कर्ज माफ होगा।"

Read More
Next Story