पीएम मोदी का BJP हेडक्वॉर्टर में हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
हम आपको देश की उन वीआईपी सीटों के बारे में हर पल की जानकारी देंगे जिसे जानने की प्रबल इच्छा आप की होगी. अपडेट के लिए बने रहिए दे फेडरल देश के साथ
Loksbha Election results of vip seats: आम चुनाव 2024 में सभी 543 सीटों पर वोटिंग जारी है और नतीजे भी दिलचस्प आ रहे हैं. मोदी मंत्रिमंडल के कई दिग्गज अपने संसदीय क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं वहीं अलग अलग दलों के दिग्गज नेताओं के लिए भी मिला जुला रुझान है.
यहां पर हम कुछ खास सीटों और उस पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के बारे में बताएंगे.
Live Updates
- 4 Jun 2024 11:48 AM IST
Lok Sabha Chunav Results 2024: कांग्रेस की हुई पहली जीत
मेघालय की एक सीट का परिणाम आ गया है. बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद राम बेनीवाल ने जीत दर्ज की है.
- 4 Jun 2024 11:31 AM IST
Lok Sabha Chunav Results 2024: एनडीए 294, INDIA 227
रुझानों में इंडिया और एनडीए में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. एनडीए को 294 सीटों पर और इंडिया 227 सीटों पर है, अन्य 22 सीटों पर.
- 4 Jun 2024 10:16 AM IST
Lok Sabha Chunav Results 2024: मथुरा की सीट में हेमा मालिनी आगे
मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी आगे चल रही हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी करीब 28000 वोटो से आगे हैं.
- 4 Jun 2024 10:11 AM IST
Lok Sabha Chunav Results 2024: अभी तक कौन सी पार्टी है आगे?
लोकसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए अभी तक 303 सीट से आगे है. भाजपा 242, टीडीपी 17, जदयू 13 सीट, इंडिया गठहबंधन 210, कांग्रेस 91, सपा 29, टीएमसी 22. लालू की राजद 6 सीट पर आगे चल रही है.