जानें दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर कितने हैं मतदाता कौनसी हैं सीट
पिछले 5 सालों में 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी वोटरों की संख्या
लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा. देश की राजधानी दिल्ली में मतदान छठे चरण में होना है. लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में वोटिंग 25 मई को होनी है. दिल्ली में 7 लोकसभा सीट हैं. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आईएनडीआई अलायन्स के सदस्य के तौर इर दिल्ली में में मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस वजह से 7 में से 4 सीट पर आप और 3 सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में हैं.
आप के उम्मीदवार इन सीटों पर हैं
1 नई दिल्ली - सोमनाथ भारती
2. दक्षिणी दिल्ली - सहीराम पहलवान
3. पूर्वी दिल्ली - कुलदीप कुमार
4. पश्चिमी दिल्ली - महाबल मिश्रा
कांग्रेस उम्मीदवार
1. चांदनी चौक - जय प्रकाश अग्रवाल
2. उत्तर-पूर्वी दिल्ली - कन्हैया कुमार
3. नार्थ वेस्ट दिल्ली - उदित राज
दिल्ली की सात सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार
1. नई दिल्ली – बांसुरी स्वराज
2. पश्चिमी दिल्ली – कमलजीत सहरावत
3. उत्तर-पूर्वी दिल्ली – मनोज तिवारी
4. पूर्वी दिल्ली – हर्ष मल्होत्रा
5. उत्तर पश्चिमी दिल्ली – योगेन्द्र चंदोलिया
6. दक्षिणी दिल्ली – राम वीर सिंह विधूड़ी
7. चांदनी चौक – प्रवीण खंडेलवाल
कुल कितने वोटर हैं
दिल्ली निर्वाचन आयोग के आँकड़ो अनुसार कुल वोटरों की संख्या 1,47,18,119 है.
कितने हैं पुरुष वोटर्स
दिल्ली में पुरुष वोटरों की संख्या 54.2% हैं.
कितनी हैं महिला वोटर्स हैं
दिल्ली में 45.7% महिला वोटर्स हैं.
लोकसभा क्षेत्र के अनुसार महिला और पुरुषों के बीच सबसे कम अंतर चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में है.
सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र
दिल्ली की सातों सीटों में सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र वेस्ट दिल्ली है. वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर्स की संख्या 24,88,831 हैं. अगर दिल्ली के कुल वोटरों से तुलना करें तो सिर्फ इस लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या कुल वोटर्स का लगभग 17 प्रतिशत है.
सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र
वोटरों की संख्या के हिसाब से नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सबसे छोटा है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 14,81,338 वोटर्स हैं.
थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या
देश की राजधानी में थर्ड जेंडर वोटरों की कुल संख्या 1,176 है. सबसे अधिक थर्ड जेंडर वोटर्स दक्षिणी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में हैं. दक्षिणी दिल्ली में 339 और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 238 हैं. दिल्ली की अन्य लोकसभा क्षेत्रों में इनकी संख्या 100 से 200 के लगभग है.
दिल्ली में इस बार इतने वोटर्स बढ़े हैं
दिल्ली चुनाव आयोग के अनुसार 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में 2024 लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ल की सातों सीटों के लिए वोटरों की संख्या 1,42,37,458 थी. जबकि अभी की बात करें तो दिल्ली की सातों सीटों पर वोटरों की कुल संख्या 1,47,18,119 हो गयी है. इस हिसाब से पिछले 5 साल के अंदर वोटरों की संख्या में लगभग 3.37 % बढ़ोतरी हुई है.