बिहार में मोदी-नीतीश मैजिक, RJD-CONGRESS पर लोगों का कम भरोसा
x

बिहार में मोदी-नीतीश मैजिक, RJD-CONGRESS पर लोगों का कम भरोसा

देश के अलग अलग राज्यों की तरह बिहार की सभी 40 सीटों पर भी अब से कुछ देर बाद मतों की गणना शुरू होने वाली है.


Bihar Loksabha Counting news 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. रुझानों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी लीड करते हुए दिख रही है. वहीं, कांग्रेस और राजेडी पर लोग कम भरोसा जताते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, अभी नतीजे आने बाकी हैं.

Live Updates

  • 4 Jun 2024 11:59 AM IST

    चिराग पासवान आगे

    लोकसभा चुनाव मतगणना में अभी तक के रुझानों के अनुसार, बिहार की हाजीपुर सीट से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं.

  • 4 Jun 2024 10:48 AM IST

    बिहार की बढ़त जारी

    बिहार में एनडीए कुल 40 सीट में से 36 सीटों पर आगे चल रही है.  

  • 4 Jun 2024 9:47 AM IST

    बिहार में एनडीए आगे

    रुझानों में बिहार में एनडीए 32 और इंडिया गठबंधन 8 सीट पर आगे चल रही है.   

  • 4 Jun 2024 9:29 AM IST

    बिहार में एनडीए को बढ़त

    शुरुआती रुझानों में बिहार में एनडीए 30 और इंडिया गठबंधन 10 सीट पर आगे चल रही है.

  • 4 Jun 2024 9:07 AM IST

    एनडीए 21 सीटों पर आगे

    शुरुआती रुझानों में बिहार में एनडीए 21 और इंडिया गठबंधन 7 सीट पर आगे चल रही है. 

  • 4 Jun 2024 8:34 AM IST

    बिहार में एनडीए आगे

    पोस्टल बैलेट मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए 14 और इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे चल रही है.

  • 4 Jun 2024 8:13 AM IST

    एनडीए 3 सीटों पर आगे

    बैलेट मतपत्रों की गणना शुरू हो चुकी है. इसमें बिहार में एनडीए  3 और इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर आगे चल रही है, 

  • 4 Jun 2024 7:39 AM IST

    'सपना देखने पर रोक कहां'

    मतगणना शुरू होने से पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि किसी को सपना देखने में मनाही कहां हैें. अगर तेजस्वी यादव को लगता है कि वो २५ से अधिक सीट जीतने जा रहे हैं तो वो उनका आकलन है. लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है. 

  • 4 Jun 2024 6:53 AM IST

    'जनादेश तो हमारे पक्ष में है'

    बिहार के नतीजों पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश कुमार का खेल खत्म हो चुका है. अब उनमें दम नहीं है. जनता का मैंडेट हमारे पक्ष में है. अगर नतीजों में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आयोग होगा.

  • 4 Jun 2024 6:28 AM IST

    40 सीटों पर किसका होगा कब्जा ?

    बिहार में सभी 40 सीटों के लिए आज मतगणना अब से कुछ देर बाद शुरू होगी. क्या एनडीए एक बार फिर 2019 की तरह बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा. या तस्वीर कुछ अलग रहने वाली है. बता दें कि इंडिया गठबंधन ने 25 सीट जीतने का दावा किया है.

Read More
Next Story