चार सौ पार का नारा हुआ धूमिल, यूपी ने बढ़ाई मुश्किल
आज 18वीं लोकसभा के चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. अधिकतर लोगों की निगाहें उत्तर प्रदेश और वहां प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं. यह राज्य लोकसभा में सबसे ज़्यादा 80 सांसद भेजता है.
Uttar pradesh Loksabha counting 2024 Live: देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश के लिए मतों की गणना चल रही है. राज्य की सभी ८० लोकसभा सीटों में से अधिकतर पर इंडिया गठबंधन का जादू चलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीेजेपी अनुमान के मुताबिक, पीछे चल रही है.
Live Updates
- 4 Jun 2024 9:09 AM IST
यूपी में एनडीए को बढ़त
यूपी में मतपत्रों की गणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए 40 और इंडिया गठबंधन 21 सीट पर आगे चल रही है.
- 4 Jun 2024 8:38 AM IST
यूपी में एनडीए 20 सीट पर आगे
पोस्टल बैलेट काउटिंग के शुरुआती रूझानों में यूपी में एनडीए 20 और इंडिया गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रही है.
- 4 Jun 2024 8:18 AM IST
यूपी में इंडिया गठबंधन आगे
बैलेट मतपत्रों में यूपी में एनडीए को 5 और इंडिया गठबंधन को 8 सीट मिलते हुए नजर आ रही हैं.
- 4 Jun 2024 7:35 AM IST
अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमको मिलकर लानी है सच कीएक आज़ादी हम सबके हक़ कीसजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।
अलोकतंत्र ज़िंदाबाद!
- 4 Jun 2024 7:09 AM IST
वेस्ट यूपी में 2019 में बीजेपी थी आगे
अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नतीजों की बात करें तो यहां पर 2019 में बीजेपी का दबदबाा था. हालांकि इस बार तस्वीर थोड़ी बदली हुई है. इन सबके बीच एनडीए का दावा है कि वो बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है.
- 4 Jun 2024 6:31 AM IST
'विपक्ष हैरान और परेशान है'
मतगणना से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हार की डर से इंडिया गठबंधन के लोग प्रदेश में दंगा कराना चाहते हैं, उन्होंवे निर्वाचन आयोग से अपील की थी कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
- 4 Jun 2024 6:15 AM IST
सभी 80 सीटों के लिए मतगणना आज
उत्तर प्रदेश में कौन दल बाजी मारेगी उसका फैसला आज हो जाएगा. पोलिंग सेंटर्स पर किसी तरह का उत्पात ना हो इसके लिए सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने में जो जिम्मेदार मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.यू