प्रधानमंत्री मोदी ने झारखण्ड में भी दिया 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' का नारा
इससे पहले, महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया और लोगों को एकजुट रहने की याद दिलाई - 'एक है तो सुरक्षित है'
Jharkhand Assembly Elections : झारखण्ड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं. प्रचार प्रसार भी तेज हो चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (10 नवंबर) को झारखंड में एक चुनावी रैली में फिर से लोगों से एकजुट रहने के लिए कहा और ये भी कहा कि 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे'. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस-झामुमो गठबंधन पर उप-जातियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करके ओबीसी को विभाजित करने की मंशा रखने का आरोप लगाते हुए लोगों को एकजुट रहने की चेतावनी दी.
महाराष्ट्र में भी प्रधानमंत्री ने दिया था यही नारा
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों की प्रगति नहीं देखने तथा एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लोगों को एकजुट रहने की याद दिलाई थी - 'एक है तो सुरक्षित है.'
मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री पर "ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने" के लिए हमला बोला था, जिससे विभाजन पैदा हो सकता है और अशांति भड़क सकती है. राउत ने जवाब दिया, "महाराष्ट्र में लोग पहले से ही सुरक्षित हैं."
मोदी की चेतावनी
बोकारो में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि जब तक ओबीसी, आदिवासी और दलितों के बीच एकता नहीं होगी, तब तक कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती रहेगी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस-झामुमो की नापाक साजिशों से सावधान रहें. सत्ता छीनने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. कांग्रेस आजादी के बाद से ही एससी, एसटी और ओबीसी एकता की विरोधी रही है. जब तक एकता नहीं थी, कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती रही और देश को लूटती रही."
उन्होंने कहा, "छोटानागपुर क्षेत्र में 125 से अधिक उपजातियां ओबीसी मानी जाती हैं. कांग्रेस-जेएमएम उपजातियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करके ओबीसी एकता को तोड़ना चाहती है. मैं आपको चेतावनी देता हूं कि 'एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे'."
अनुच्छेद 370
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर भी हमला किया. मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके सहयोगी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं ताकि हमारे सैनिकों को फिर से आतंकवाद की आग का सामना करना पड़े.’’ "मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दफना दिया. सात दशकों तक अंबेडकर का संविधान वहां लागू नहीं था." मोदी ने कहा कि यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने भारतीय संविधान के नाम पर शपथ ली है और यह अंबेडकर को उनकी श्रद्धांजलि है.
घुसपैठिये और भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि घुसपैठियों को बाहर निकालने और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, "आप मुट्ठी भर रेत के लिए तरस रहे हैं और वे इसकी तस्करी कर रहे हैं." "झामुमो नीत गठबंधन द्वारा बनाए गए भर्ती माफिया और पेपर लीक माफिया को जेल भेजा जाएगा और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा."
(एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के साथ)
Next Story