भाजपा की शायना एनसी को शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार, मुम्बा देवी सीट से लड़ेंगी चुनाव
x

भाजपा की शायना एनसी को शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार, मुम्बा देवी सीट से लड़ेंगी चुनाव

शिव सेना शिंदे ने अपनी तीसरी सूची जारी करते हुए 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इस सूची में शायना एनसी का भी नाम है. मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है.


Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का मंगलवारी यानी 29 अक्टूबर आखिरी तारीख है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार हैं उन्हें हर हाल में मंगलवार को अपना नामांकन करना होगा. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट ने 15 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है. इस सूची में जो एक सबसे ज्यादा चर्चित नाम है वो है बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी का, जिन्हें शिवसेना शिंदे गुट ने अपनी टिकट पर प्रत्याशी बनाया है. शायना एनसी को मुम्बादेवी से चुनाव मैदान में उतारा गया है.


शिवसेना ने उतारे 80 उम्मीदवार
इस तीसरी सूची के साथ ही शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से 80 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. हालाँकि इन 80 में से कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो बीजेपी के नेता या कार्यकर्त्ता हैं लेकिन उन्हें टिकट शिवसेना से दिया गया है. महायुती के तीनों घटकों बीजेपी, एनसीपी अजित पवार और शिव सेना शिंदे ने सीट शेयरिंग के अनुसार अपने अपने प्रत्याशियों के नाम एलान कर दिए हैं.

कौन हैं शायना एनसी

शायना एनसी का पूरा नाम शायना नाना चुडासमा है. वो एक फैशों डिज़ाइनर हैं. वर्तमान में वो भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र इकाई में प्रवक्ता है, और समाजिक कार्यकर्ता व NGO भी चलाती है. वो वर्ष 2012 से भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.

महायुती और महा विकास अघाड़ी के बीच है मुकाबला
महाराष्ट्र चुनाव में महायुती और महा विकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी महायुती का हिस्सा हैं तो वहीँ महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और शरद पवार वाली एनसीपी है.


Read More
Next Story