जहां टीएमसी को हार की आशंका वहां हंगामा, बीजेपी नेता भड़के
x

जहां टीएमसी को हार की आशंका वहां हंगामा, बीजेपी नेता भड़के

6वें चरण में कुल 58 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के अब तक के जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है जबकि दिल्ली-हरियाणा पिछड़ गए हैं.


6Th Phase Loksabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल वोटिंग परसेंट के मामले में टॉप पर है. जबकि दिल्ली और हरियाणा पिछड़ते नजर आ रहे हैं. बंगाल से हिंसा की खबरें आईं हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस उनके एजेंट्स को पोलिंग सेंटर में दाखिल होने से रोक रही है. वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती जो अनंतनाग-राजौरा लोकसभी सीट से उम्मीदवार भी हैं. धरने पर बैठ गईं थीं. बता दें कि 7 राज्यों और एक केंद्र शाषित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में कुल 889 कैंडिडेट्स अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं.सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. कुछ सीटों पर मतदान का समय में बदलाव भी हुआ है.

इन राज्यों में हैं वोटिंग

दिल्ली 7 सीटों पर, हरियाणा 10 सीटों पर, झारखण्ड 4 सीटों पर, बिहार 8 सीटों पर, ओडिशा 6, पश्चिम बंगाल 8, उत्तर प्रदेश 14 और जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी शनिवार को ही वोटिंग की जाएगी. बता दें कि जम्मू कश्मीर की इस सीट पर तीसरे फेज में वोटिंग की जानी थी लेकिन उस समय पोलिंग को स्थगित कर दिया गया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव के छठे चरण के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गए हैं. यही वजह है कि 184 पर्यवेक्षक (66 सामान्य पर्यवेक्षक, 35 पुलिस पर्यवेक्षक, 83 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से कुछ दिन पहले ही अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात कर दिए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों को आने-जाने के लिए 20 स्पेशल ट्रेनें तैनात की गई हैं. इसके अलावा 2 हजार 222 उड़न दस्ते, 2 हजार 295 स्थैतिक निगरानी दल, 819 वीडियो निगरानी दल और 569 वीडियो आब्जर्वर तैनात किये गए हैं.

Live Updates

  • 25 May 2024 12:04 PM IST

    'तानाशाही के खिलाफ डाला मत'

    मत डालने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. उनकी माता जी की तबियत बहुत खराब है. वो नहीं जा पाईं. उन्होंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर मतदान केंद्रों तक पहुंचे. 


  • 25 May 2024 11:36 AM IST

    कन्हैया कुमार पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना

    वोट डालने के बाद सांसद और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, 'यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति मोदी जी के साथ खड़ा है. विपक्ष के लोगों ने अपना परिचय दे दिया है.जनता जब हमारे अर्धसैनिक बल के जवान नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान दे देते हैं तो कन्हैया कुमार की तरह जश्न मनाते हैं, केवल नरेंद्र मोदी ही दौड़ में हैं, लोग किसी और को देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे.


  • 25 May 2024 11:27 AM IST

    सीएम केजरीवाल ने किया मतदान

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार समेत मत का इस्तेमाल किया. मत देने के बाद विक्ट्री साइन का इशारा कर जीत का दावा भी किया. मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूँ कि वोट ज़रूर डालकर आएँ। अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के खिलाफ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए होगा.

  • 25 May 2024 10:50 AM IST

    वोट डालने के बाद बोले राहुल

    वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा।मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया।आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए.

    आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कियुवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए. गरीब परिवार की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे.किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही MSP मिले. मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले। 

  • 25 May 2024 10:44 AM IST

    मेदिनीपुर से बीजेपी उम्मीदवार का आरोप

    मेदिनीपुर से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की पुलिस उनके दौरे को रोक रही है. उनके पास परमिशन की कॉपी है. लेकिन बंगाल पुलिस का कहना है कि आपके पास हार्ड कॉपी नहीं हैं.मे

  • 25 May 2024 10:39 AM IST

    पीएम के सवाल पर वाड्रा ने क्या कहा

    प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने मत का इस्तेमाल किया और लोगों से इंडिया गठबंधन को एक मौका देने की अपील की. इंडी गठबंधन से पीएम पद के चेहरे के बारे में वाड्रा से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन ही फैसला करेगा. वो जानते हैं कि देश के हित में और राजीव गांधी के सपने को पूरा करने के लिए राहुल गांधी काम करेंगे.


  • 25 May 2024 10:04 AM IST

    'उम्मीद है कि एक बार फिर बनेगी सरकार'

    ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मत का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा से संख्या में मत देने की अपील की. पटनायक ने कहा कि ना सिर्फ हम विधानसभा बल्कि लोकसभा में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.




  • 25 May 2024 9:46 AM IST

    दिल्ली में इतने फीसद मतदान

    9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक 8.94 फीसद मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी राजनीतिक दल मतदाताओं से अपील कर रहे हैं.

    • चांदनी चौक - 7.83 प्रतिशत
    • पूर्वी दिल्ली - 8.82 प्रतिशत
    • नई दिल्ली - 7.04 प्रतिशत
    • उत्तर पूर्वी दिल्ली - 10.15 प्रतिशत
    • उत्तर पश्चिम दिल्ली - 8.99 प्रतिशत
    • दक्षिणी दिल्ली - 8.88 प्रतिशत
    • पश्चिमी दिल्ली - 9.72 प्रतिशत

  • 25 May 2024 9:40 AM IST

    पश्चिम बंगाल पुलिस टीएमसी के साथ

    पश्चिम बंगाल के घाटल से बीजेपी उम्मीदवार हिरन चटर्जी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं पर रात पर भर पुलिस ने बम बरसाए. वो किसी भी पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र पर नहीं बैठने दे रहे हैं. पुलिस की टीम टीएमसी के लिए काम कर रही है.

  • 25 May 2024 9:24 AM IST

    दिनेश लाल यादव ने कह दी बड़ी बात

    यूपी के आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि यहां की जनता पूरे जोशखरोश के साथ मतदान कर रही है. यह चुनाव विकास के नाम समर्पित है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जब यहां से चुनाव हारेंगे तो उन्हें समझ में आएगा कि आजमगढ़ के यादवों में इतनी क्षमता है कि वो अपने लोगों को चुनाव में जीत दिलाकर संसद तक पहुंचा सकें.


Read More
Next Story