
क्या शाहरुख खान और काजोल एक-दूसरे को डेट करते अगर दोनों सिंगल होते? जानिए दोनों का मजेदार जवाब
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है अगर शाहरुख और काजोल सिंगल होते तो क्या वो एक-दूसरे को डेट करते?
बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक और पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक शाहरुख खान और काजोल ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री आज भी फैंस के दिलों में ताजा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है अगर शाहरुख और काजोल सिंगल होते तो क्या वो एक-दूसरे को डेट करते?
एक के इंटरव्यू में खुलकर बताया सच
फिल्म दिलवाले के प्रमोशन्स के दौरान दिए एक पुराने इंटरव्यू में दोनों से यही सवाल पूछा गया. काजोल ने हंसते हुए जवाब दिया, मुझे सच में नहीं पता, क्योंकि जब हम बाजीगर की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त मैं पहले ही अजय देवगन को डेट कर रही थी. इस पर शाहरुख ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं भी उस वक्त अजय को ही देख रहा था. इस प्यारे और फनी जवाब ने दिखा दिया कि दोनों के बीच आज भी गहरी दोस्ती और शानदार बॉन्डिंग है.
शाहरुख और काजोल की दोस्ती की शुरुआत
दोनों ने पहली बार साथ काम किया था 1993 की फिल्म बाजीगर में. उसके बाद DDLJ, कुछ कुछ होता है, माय नेम इज़ खान जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा.
शाहरुख और काजोल की पर्सनल लाइफ
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में आने से पहले ही गौरी खान से शादी कर ली थी. दोनों का रिश्ता करीब 6 सालों तक चला और फिर एक खूबसूरत शादी के बाद दोनों ने तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम का स्वागत किया. काजोल ने अजय देवगन को 1994 से डेट करना शुरू किया और 1999 में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं न्यासा देवगन और युग देवगन.
शाहरुख खान आखिरी बार डंकी में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. अब वो अगली बार नजर आएंगे एक एक्शन थ्रिलर फिल्म King में, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी होंगे. काजोल अपनी अगली फिल्म मां में दिखेंगी, जो एक हॉरर फिल्म है. इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और ये 27 जून 2025 को रिलीज होगी.