
जब Abhishek Bachchan ने बताया कि SRK ने उन्हें एक्टिंग शुरु करने से पहले क्या सलाह दी?
अभिषेक ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया जब वो यश चोपड़ा के गार्डन में उदय चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और ऋतिक रोशन के साथ क्रिकेट खेलते थे.
अभिषेक बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि फिल्म ब्लफमास्टर के टाइटल ट्रैक में आखिरी लाइन UC, keep running home boy उनके लिए खास मायने रखती है. ये लाइन उनके बचपन के दोस्त उदय चोपड़ा से जुड़ी है और इसमें शाहरुख खान की दी गई एक खास सलाह का भी जिक्र है.
दिए गए इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि UC का मतलब उनके दोस्त उदय चोपड़ा से है. उन्होंने बताया कि keep running शाहरुख खान की एक सीख से प्रेरित है. शाहरुख ने एक बार उन्हें और उदय को बताया था कि एक्टर दो कारणों से भागते हैं या तो डर के कारण या अपने पैशन के कारण. अभिषेक ने समझाया कि शाहरुख ने उन्हें ये सीख दी थी कि एक्टिंग हमेशा पैशन से करनी चाहिए. किसी मजबूरी से नहीं. ये सलाह उनके और उदय चोपड़ा के दिल में बस गई और वो अक्सर एक दूसरे को ये याद दिलाते हैं कि जोश और जुनून के साथ आगे बढ़ते रहना जरूरी है.
अभिषेक ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया जब वो यश चोपड़ा के गार्डन में उदय चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और ऋतिक रोशन के साथ क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने बताया कि कई बार शाहरुख खान भी उनके साथ खेलते थे, जिससे ये पल और भी खास बन जाते थे. एक पुराने इंटरव्यू में अभिषेक ने उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपना असली उत्तराधिकारी कहा था. उन्होंने माना कि इससे उन पर निजी और पेशेवर रूप से दबाव जरूर बढ़ता है, लेकिन वो इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. उनका मानना है कि अपनी ऊर्जा को सिर्फ अपने काम में लगाना ही सबसे सही तरीका है.