
14 हीरो, टॉप 10 एक्ट्रेसेस, 18 करोड़ का बजट, फिर हो गई जबरदस्त फ्लॉप!
बड़ी स्टारकास्ट और भारी बजट के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
बॉलीवुड में कई फिल्में शानदार स्टारकास्ट और बड़े बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी, जो साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 14 हीरो और 10 टॉप एक्ट्रेसेस थीं, लेकिन ये इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई कि कई एक्टर्स का करियर खत्म हो गया और डायरेक्टर ने रिटायरमेंट ले लिया.
4 घंटे 15 मिनट की लंबी फिल्म, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर!
फिल्म जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी को राज कुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 4 घंटे 15 मिनट लंबी थी, जिसे दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया. फिल्म का बजट 18 करोड़ था, लेकिन ये सिर्फ 10 करोड़ ही कमा पाई, जिससे इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है.
मल्टी-स्टारर कास्ट, लेकिन सबके करियर पर लगा ब्रेक
इस फिल्म में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे थे, जिनमें शामिल थे संजय दत्त, अजय देवगन, अरशद वारसी, सोनू निगम, आदित्य पंचोली, राज बब्बर, अरमान कोहली, अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, शहबाज खान, आफताब शिवदासानी, शरद कपूर, उपासना सिंह और कई स्टार थे. फीमेल एक्ट्रेस में मनीषा कोइराला, रंभा, किरण राठौड़, पिंकी कैंपबेल जैसी अभिनेत्रियां थीं.
फिल्म की कहानी पुनर्जन्म और नाग-नागिन का बदला
कहानी एक लड़की दिव्या (मनीषा कोइराला) की आत्महत्या से शुरू होती है, जिसके बाद उसका प्रेमी, जो पिछले जन्म में एक इच्छाधारी नाग था, बदला लेने के लिए लौटता है. ये प्लॉट दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और फिल्म मज़ाक का पात्र बन गई.
सोनू निगम की डेब्यू फिल्म और डायरेक्टर की आखिरी फिल्म
फेमस सिंगर सोनू निगम ने इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने कभी भी फिल्मों में दोबारा हाथ नहीं आजमाया. इस फिल्म की असफलता ने डायरेक्टर राज कुमार कोहली को इतना झटका दिया कि उन्होंने फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया.
फिल्म जानी दुश्मन की असफलता के बाद अरमान कोहली, सिद्धार्थ रे, राजत बेदी, रंभा, किरण राठौड़, पिंकी कैंपबेल और आफताब शिवदासानी जैसे एक्टर्स को अपने करियर में बड़ा झटका लगा और कई इंडस्ट्री से गायब हो गए.
फिल्म की असफलता का मुख्य कारण?
कमजोर स्क्रिप्ट पुनर्जन्म और नाग-नागिन की बदला लेने वाली कहानी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई. अति लंबी अवधि 4 घंटे से ज्यादा की फिल्म को थिएटर में बैठकर देखना दर्शकों के लिए मुश्किल था. खराब वीएफएक्स और निर्देशन फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और निर्देशन को लोगों ने खूब ट्रोल किया. बजट के मुकाबले कम कमाई 18 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ कमाए, जिससे यह एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी को बॉलीवुड की सबसे खराब फिल्मों में से एक माना जाता है. आज भी ये फिल्म मेमे और जोक्स के लिए याद की जाती है, लेकिन इसके असफल होने से कई एक्टर्स के करियर को भारी नुकसान पहुंचा.