15 साल पुरानी शादी में दरार, सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग पर लगाए गंभीर आरोप
x

15 साल पुरानी शादी में दरार, सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग पर लगाए गंभीर आरोप

एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने 15 साल बाद पति पीटर हाग पर मारपीट, मानसिक शोषण और प्रॉपर्टी हथियाने के आरोप लगाए हैं.


बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों चर्चा में हैं, और इसकी वजह कोई फिल्म या ग्लैमरस फोटोशूट नहीं, बल्कि उनकी 15 साल पुरानी शादी में आया भूचाल है. एक वक्त पर जो रिश्ता किसी फेयरी-टेल जैसा लगता था, आज वही रिश्ता तलाक की कगार पर खड़ा दिख रहा है. बीते दिनों सेलिना ने अपने पति पीटर हाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शारीरिक हिंसा, मानसिक शोषण, प्रॉपर्टी हथियाने की कोशिश क्रूर व्यवहार. इन आरोपों ने न सिर्फ फैंस को चौंकाया है, बल्कि उनकी निजी जिंदगी को सुर्खियों में ला दिया है. सालों से लाइमलाइट से दूर रह रही सेलिना अचानक फिर ख़बरों में छा गई हैं, लेकिन सवाल यs है कि आखिर कौन हैं पीटर हाग?और कैसे एक खूबसूरत लव स्टोरी इतने मुश्किल मोड़ पर पहुंच गई? आइए शुरुआत से इस रिश्ते की कहानी समझते हैं…

पीटर–सेलिना की लव स्टोरी: दुबई में पहली मुलाकात

एक समय था जब सेलिना जेटली और पीटर हाग एक-दूसरे के लिए दुनिया से लड़ जाने को तैयार थे. सेलिना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पहली बार पीटर से दुबई में मिली थीं. एक फैमिली फ्रेंड ने दोनों की मुलाकात कराई गई. सेलिना दुबई में एक स्टोर लॉन्च के लिए गई थीं. पहली मुलाकात से ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ ही मुलाकातों में रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार में बदल गया. दोनों ने डेटिंग शुरू की और दूरी होने के बावजूद एक-दूसरे से जुड़े रहे.

जब पीटर केवल 8 घंटे के लिए मुंबई आए…

सेलिना बताती हैं कि पीटर बेहद रोमांटिक और कमिटेड इंसान थे. उन्होंने सेलिना को प्रपोज करने के लिए सिर्फ 8 घंटे के लिए मुंबई की फ्लाइट पकड़ी. मुंबई पहुंचे सेलिना के माता-पिता से मिले सगाई की अंगूठी लेकर आए और फिल्मों की हसीना को बड़े प्यार से प्रपोज कर दिया. सेलिना ने तुरंत हां कर दी. साल 2010 में दोनों की सगाई हो गई.

ऑस्ट्रिया में शादी, फिर ट्विन बच्चों की खुशखबरी

2011 में सेलिना और पीटर ने ऑस्ट्रिया में डेस्टिनेशन वेडिंग की. शादी काफी प्राइवेट थी, जिसमें बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए. इसके बाद 2012 में सेलिना जुड़वां बेटों की मां बनीं. 2017 में उन्होंने फिर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. हालांकि 2017 उनके जीवन का सबसे कठिन साल भी साबित हुआ. उसी साल उनके एक बेटे की हार्ट कंडीशन के कारण मौत हो गई. यही नहीं, उसी साल सेलिना ने अपने पिता को भी खो दिया. जिंदगी ने उन पर कई बड़े घाव दिए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

कौन हैं पीटर हाग?

बहुत से लोगों का सवाल है आखिर पीटर हाग कौन हैं? पीटर मूलत ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं और एक सफल एंटरप्रेन्योर और होटल बिजनेस प्रोफेशनल हैं. उनके प्रमुख रोल और काम होटल इंडस्ट्री में लंबे समय से जुड़े हुए, दुबई और सिंगापुर के बड़े होटल समूहों में काम, सेल्स और मार्केटिंग के प्रमुख पदों पर रहे. ब्रांड मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, रेवेन्यू ग्रोथ में विशेषज्ञ. बाद में एक ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में अलग पहचान बनाई. बिजनेस दुनिया में उनकी काफी अच्छी प्रतिष्ठा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी अनुमानित नेटवर्थ 167 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है.

सेलिना का फिल्मी सफर और लाइमलाइट से दूरी

सेलिना जेटली बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. फेमिना मिस इंडिया 2001. 2003 में फिल्म जानशीन से डेब्यू. नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स, अपना सपना मनी मनी, थैंक्यू जैसी फिल्मों में काम किया. शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और पीटर के साथ विदेश में बस गईं. अपनी फैमिली और बच्चों को प्राथमिकता दी.

अब क्यों टूटा रिश्ता? तलाक क्यों?

अब सवाल यही है कि 15 साल पुरानी शादी में आखिर अचानक दरार क्यों आई? सेलिना के अनुसार पीटर उनके साथ मारपीट करते थे. उन पर मानसिक दबाव डालते थे. उनकी प्रॉपर्टी हड़पने की कोशिश की गई. कई बार उनके साथ क्रूर व्यवहार किया गया. सेलिना ने अब कानूनी मदद ली है और कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इन आरोपों की वजह से पीटर की शांत और बिजनेस-ओरिएंटेड छवि लोगों की नज़रों में बदलती दिख रही है. सेलिना और पीटर की लव स्टोरी एक समय पर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत कहानियों में गिनी जाती थी. लेकिन आज वही रिश्ता कई कड़वे आरोपों में फंसा हुआ है. ये कहानी हमें ये भी सिखाती है कि हर परफेक्ट दिखने वाला रिश्ता अंदर से वैसा हो जरूरी नहीं.

Read More
Next Story