
3 Idiots का सीक्वल हुआ फाइनल! आमिर खान की अगली फिल्म का नाम होगा 4 Idiots
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 Idiots का सीक्वल अब 4 Idiots नाम से बन रहा है. राजकुमार हिरानी एक नए सुपरस्टार को फ्रेंचाइजी में जोड़ने की तैयारी में हैं.
3 Idiots के फैंस के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है. आमिर खान, आर. माधवन और शर्मन जोशी की सुपरहिट फिल्म 3 Idiots के सीक्वल का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे. अब इस इंतजार पर विराम लगता नजर आ रहा है. गुरुवार, 18 दिसंबर को इस सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, 3 Idiots के सीक्वल का एक टेंटेटिव यानी अस्थायी नाम तय कर लिया गया है. इतना ही नहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट भी लगभग लॉक हो चुकी है और इसकी शूटिंग साल 2026 में शुरू होने की उम्मीद है. इस बार भी फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ही करेंगे.
3 Idiots के सीक्वल का नाम – 4 Idiots?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री से जुड़े एक इनसाइडर ने खुलासा किया है कि इस प्रोजेक्ट को फिलहाल 4 Idiots नाम से डेवलप किया जा रहा है. हालांकि ये नाम अभी फाइनल नहीं है और आगे चलकर बदला भी जा सकता है, लेकिन मेकर्स इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि इस बार कहानी को एक नए और बड़े स्तर पर ले जाया जाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट इस समय 4 Idiots नाम के तहत तैयार की जा रही है. ये टाइटल अभी अस्थायी है, लेकिन मेकर्स फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए एक चौथा अहम किरदार जोड़ना चाहते हैं. इसके लिए एक बड़े सुपरस्टार की तलाश की जा रही है, जो इस आइकॉनिक तिकड़ी के साथ जुड़ सके. यानी इस बार कहानी सिर्फ तीन नहीं, बल्कि चार ‘इडियट्स’ के इर्द-गिर्द घूम सकती है.
कहानी को बनाया जाएगा और बड़ा
सूत्र ने ये भी बताया कि फिल्म की राइटिंग प्रोसेस जोरों पर है. मेकर्स की कोशिश है कि ये सीक्वल पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार और असरदार हो. सूत्र के मुताबिक, कहानी को वहीं से आगे बढ़ाया जाएगा, जहां 3 Idiots खत्म हुई थी, लेकिन ये सिर्फ एक साधारण सीक्वल नहीं होगा. इसमें नए एलिमेंट्स जोड़े जाएंगे, ताकि चौथे मुख्य किरदार की एंट्री को पूरी तरह से जायज ठहराया जा सके. इसका मतलब साफ है कि 4 Idiots सिर्फ पुरानी यादों पर चलने वाली फिल्म नहीं होगी, बल्कि इसमें नई सोच, नए मुद्दे और नया फ्लेवर देखने को मिलेगा.
4 Idiots की स्टारकास्ट
खबरों की मानें तो 3 Idiots की ओरिजिनल स्टारकास्ट आमिर खान, आर. माधवन, शर्मन जोशी और करीना कपूर खान एक बार फिर अपने-अपने आइकॉनिक किरदारों में नजर आ सकती है. इन किरदारों को दर्शकों ने 2009 में दिल से अपनाया था और आज भी ये यादगार बने हुए हैं. हालांकि, इस बार सबसे ज्यादा चर्चा चौथे लीड किरदार को लेकर हो रही है. अगर कोई नया सुपरस्टार इस फ्रेंचाइजी में शामिल होता है, तो ये 4 Idiots को और भी खास बना सकता है. भले ही अभी टाइटल फाइनल न हो, लेकिन चौथे ‘इडियट’ की एंट्री का आइडिया ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रहा है.
निर्देशन और प्रोडक्शन
इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर राजकुमार हिरानी करेंगे, जिन्होंने 3 Idiots, PK और Sanju जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फिल्म को विदु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे, जबकि आमिर खान और हिरानी भी प्रोडक्शन से जुड़े रहेंगे. यानी मेकर्स की टीम वही रहेगी, जिसने पहले पार्ट को ऐतिहासिक सफलता दिलाई थी.
क्यों खास है 3 Idiots?
साल 2009 में रिलीज हुई 3 Idiots सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक घटना बन गई थी. इस फिल्म ने भारत की शिक्षा व्यवस्था पर खुलकर सवाल उठाए और युवाओं को अपने सपनों के पीछे भागने की प्रेरणा दी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रच दिया था और भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्म बनी थी. यही वजह है कि 3 Idiots का सीक्वल 4 Idiots सिर्फ एक और फिल्म नहीं, बल्कि दर्शकों की उम्मीदों का बोझ भी अपने साथ लेकर आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथा ‘इडियट’ कौन होगा और ये नई कहानी दर्शकों के दिल में पहले जैसी जगह बना पाती है या नहीं, लेकिन इतना तय है कि 4 Idiots का नाम सुनते ही दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच चुकी है.

