
Salman Khan की फिल्म Sikandar के ग्रैंड सॉन्ग के लिए तुर्की से बुलाए गए थे 500 डांसर्स
फिल्म के गाने को शानदार बनाने के लिए 500 तुर्की डांसर्स को खास तौर पर बुलाया गया है. ये गाना फिल्म का सबसे बड़ा और विजुअली दमदार सीक्वेंस माना जा रहा है.
Salman Khan की आने वाली फिल्म सिकंदर जिसे ए.आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक काफी बड़ी बजट की फिल्म बनाई जा रही है. हाल ही में रिलीज हुए गाने जोहरा जबीन गाने में इसकी झलक देखने को मिली थी, लेकिन अब फिल्म के ग्रैंड गाने को लेकर और भी बड़ी जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्माता साजिद नाडियाडवाला और उनकी टीम ने इस गाने ग्रैंड बनाने के लिए 500 विदेशी डांसर्स को तुर्की से बुलाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सिकंदर के अंतिम गाने के लिए 500 तुर्की डांसर्स को बुलाया गया है, जो अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. ये सीक्वेंस हाल ही में शूट किया गया है. इन डांसर्स ने हाई एनर्जी कोरियोग्राफी के साथ परफॉर्मेंस में अलग ही रंग भरा है, जिससे ये फिल्म का सबसे शानदार और यादगार सीन बन गया है.
सलमान खान की फीस को लेकर चर्चा
इस बीच सलमान खान की फीस को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने फिल्म सिकंदर के लिए 120 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम चार्ज की है. इनके अलावा बाकी कलाकारों की फीस के बारे में बात करें तो रश्मिका मंदाना ने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. काजल अग्रवाल, जो फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं उन्होंने 3 करोड़ रुपये लिए हैं.
फिल्म सलमान खान निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक ए.आर. मुरुगदास को पहली बार एक साथ लेकर आ रही है. ये फिल्म सलमान और रश्मिका मंदाना की भी पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी. फिल्म सिकंदर ईद पर यानी 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.