7 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने टीवी से सिनेमा में रखा था कदम
आइए उन 7 सितारों पर नजर डालते हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से अपना सफर शुरू किया और फिल्मी दुनिया में नाम कमाया.
पिछले कुछ सालों में टेलीविजन ने कई बॉलीवुड सितारों के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में देखने को मिले. इन सभी स्टार ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना फैन बनाया. अपनी इस स्टोरी में आइए उन 7 सेलेब्स पर नजर डालें जिन्होंने छोटे पर्दे से अपना सफर शुरू किया और हिंदी सिनेमा पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी.
Shah Rukh Khan
हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले शाहरुख खान ने टेलीविजन सीरियल में डेब्यू किया था और दर्शकों के बीच सनसनी बन गए थे. किंग खान ने फौजी और सर्कस जैसे सीरियल में काम किया और अपनी एक्टिंग से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म दीवाना से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया और आज वो दुनिया भर में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं.
Vikrant Massey
विक्रांत मैसी का टेलीविजन से लेकर हिंदी सिनेमा तक का सफर उनकी बेमिसाल एक्टिं का सबूत है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बालिका वधू और धरम वीर से की, जहां उनकी एक्टिंग को पहचाना गया और उन्हें हिंदी सिनेमा में आगे बढ़ाया गया. विक्रांत फिल्म 12वी फेल', द साबरमती रिपोर्ट और छपाक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Irrfan Khan
दिवंगत अभिनेता इरफान खान का नाम की सिर्फ काफी हैं. वो चाणक्य, बनेगी अपनी बात और चंद्रकांता जैसी टीवी सीरीज में नजर आए हैं. बॉलीवुड में उन्होंने पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स और मकबूल जैसी फिल्मों से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था.
Vidya Balan
विद्या बालन का सफर कल्ट टीवी शो हम पांच से शुरू हुआ था. छोटे पर्दे पर उनकी शानदार एक्टिंग ने हिंदी सिनेमा में उनके शानदार करियर की नींव रखी. परिणीता में विद्या की शुरुआत एक जबरदस्त सफलता थी और उन्होंने कहानी, द डर्टी पिक्चर, तुम्हारी सुलु और हाल ही में रिलीज हुई भूल भुलैया 3 में दमदार एक्टिंग के साथ बॉलीवुड में एक अलग छवि बनाई है.
Mrunal Thakur
मृणाल ठाकुर ने कुमकुम भाग्य जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं से फेमस हुई थी. लव सोनिया के साथ बॉलीवुड में उनकी छलांग ने एक कलाकार के रूप में उनकी गहराई को दर्शाया. उन्होंने सुपर 30, जर्सी और सीता रामम जैसी हिट फिल्मों के साथ इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की की.
Yami Gautam
यामी गौतम ने टेलीविजन पर चांद के पार चलो और हिट शो ये प्यार ना होगा कम में अपनी भूमिका से पहचान बनाई. उन्होंने विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो एक शानदार सफलता थी और उसके बाद उन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला और आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों में काम किया.
Radhikka Madan
राधिका मदान ने सबसे पहले टीवी शो मेरी आशिकी तुम से ही में इशानी के रूप में लोगों का दिल जीता था. बॉलीवुड में उनका कदम भी उतना ही शानदार रहा, जहां उन्होंने पटाखा में अपनी पहली भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने मर्द को दर्द नहीं होता, शिद्दत और सरफिरा जैसी फिल्मों में काम किया.