
7 धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज जिन्हें देखने के लिए ये वीकेंड है बेस्ट चॉइस
हाल ही में रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज आपके ध्यान देने लायक हैं. हमारी इस स्टोरी को जरुर पढ़े.
हर हफ्ते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर नई और दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. पिछले हफ्ते भी दर्शकों के लिए कई शानदार टाइटल्स आए, जिनमें आश्रम के नए एपिसोड, Suits LA, Dabba Cartel और Superboys Of Malegaon जैसी एंटरटेनिंग सीरीज शामिल हैं. अगर आप भी अपने वॉचलिस्ट को अपडेट करना चाहते हैं, तो यहां देखिए पिछले हफ्ते रिलीज हुए बेस्ट टाइटल्स की पूरी लिस्ट.
1. Aashram Season 3 Part 2 (Amazon MX Player)
बॉबी देओल स्टारर इस क्राइम ड्रामा के नए एपिसोड आखिरकार दर्शकों के लिए रिलीज हो गई है. इस सीजन में कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां पिछला पार्ट खत्म हुआ था. पम्मी उर्फ आदिति पोहनकर बाबा निराला की असली सच्चाई सबके सामने लाने और उसके साम्राज्य को खत्म करने के लिए कमर कस चुकी है.
2. Ziddi Girls (Amazon Prime Video)
ये शो एक ग्रुप ऑफ जेन-जी स्टूडेंट्स की कहानी दिखाता है, जो Matilda House College में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश करती हैं. ये लड़कियां समाज की बेड़ियों को तोड़ते हुए खुद को साबित करने की कोशिश करती हैं. ये सीरीज महिला सशक्तिकरण और दोस्ती की एक दिलचस्प झलक पेश करती है.
3. Suits LA (JioHotstar)
लोकप्रिय लीगल ड्रामा Suits की ये नई स्पिन-ऑफ सीरीज लॉस एंजेलेस में सेट है. इसमें एक पूर्व फेडरल प्रॉसिक्यूटर न्यूयॉर्क से आकर LA में अपना लॉ फर्म शुरू करता है और धीरे-धीरे शहर के सबसे बड़े और दमदार क्लाइंट्स का वकील बन जाता है. अगर आप कोर्टरूम ड्रामा पसंद करते हैं, तो ये शो आपके लिए परफेक्ट है.
4. Dabba Cartel (Netflix)
अगर आप क्राइम और थ्रिलर के फैन हैं, तो Netflix की Dabba Cartel आपको जरूर पसंद आएगी. ये कहानी पांच महिलाओं की है, जो एक dabba service के आड़ में ड्रग कार्टेल चलाती हैं. इन पर लगातार पुलिस की नजर बनी रहती है, लेकिन फिर भी वो अपने बिजनेस को चलाने के लिए नये-नये तरीके निकालती रहती हैं. इस वेब सीरीज में शबाना आज़मी, शालिनी पांडे, गजराज राव, लिलेट दुबे और गौरव कपूर जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे.
5. Beetlejuice Beetlejuice (JioHotstar)
1988 की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी Beetlejuice का ये सीक्वल टिम बर्टन के निर्देशन में बना है. ये फिल्म लीडिया डीट्ज की कहानी को आगे बढ़ाती है, जिसकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव तब आता है जब Betelgeuse एक बार फिर उसकी जिंदगी में भूचाल लाने के लिए वापस लौटता है. माइकल कीटन, विनोना राइडर और कैथरीन ओहारा ने अपनी पुरानी भूमिकाओं में वापसी की है.
6. Superboys Of Malegaon (Amazon Prime Video)
ये फिल्म 2008 की डॉक्यूमेंट्री Supermen of Malegaon से प्रेरित है और एक फिल्ममेकर की कहानी बताती है, जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर छोटे से शहर मालेगांव में एक फिल्म बनाने की कोशिश करता है. रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान मुख्य भूमिकाओं में हैं.
7. Running Point (Netflix)
केट हडसन स्टारर ये कॉमेडी सीरीज एक सुधारवादी पार्टी गर्ल की कहानी दिखाती है, जिसकी जिंदगी तब उलट-पलट हो जाती है, जब उसे अपने परिवार की प्रो-बास्केटबॉल टीम का प्रेसिडेंट बना दिया जाता है. इस सीरीज में जस्टिन थेरॉक्स और ब्रेंडा सॉन्ग भी अहम किरदारों में हैं. तो फिर देर किस बात की? अपनी वॉचलिस्ट को अपडेट करें और इन मजेदार शोज और फिल्मों का आनंद लें.