Aamir Khan ने SRK और Salman Khan के साथ अपनी पुरानी Rivalry को किया कबूल, कहा- झगड़े भी हुए हैं...
x

Aamir Khan ने SRK और Salman Khan के साथ अपनी पुरानी Rivalry को किया कबूल, कहा- झगड़े भी हुए हैं...

आमिर खान का कहना है कि अब वो शाहरुख खान और सलमान खान एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच अब कोई लड़ाई नहीं है.


बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार—आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खानके बीच दशकों तक चली प्रतिद्वंद्विता अब दोस्ती में बदल चुकी है. हाल ही में आमिर खान ने स्वीकार किया कि अतीत में उनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, लेकिन अब वे एक-दूसरे के साथ अधिक सहज और दोस्ताना रिश्ते में हैं. हम तीनों एक-दूसरे से आगे निकलना चाहते थे. दिए गए इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि हम तीनों यही चाहते थे कि हम बाकी दो से आगे निकलें. यही तो प्रतिद्वंद्विता कहलाती है और वो तो थी ही. कभी शाहरुख आगे निकलते थे, कभी मैं, तो कभी सलमान.

जब उनसे पूछा गया कि क्या ये प्रतिद्वंद्विता सौहार्दपूर्ण थी, तो आमिर ने कहा कई बार झगड़े भी हुए हैं. मीडिया ने भी हमारी कई लड़ाइयों को कवर किया है. ऐसा नहीं है कि मैं कुछ नया कह रहा हूं. कई बार अनबन भी हुई है.

अब है सिर्फ दोस्ती और आपसी सम्मान

आमिर ने आगे बताया कि जब आप किसी के साथ लंबे समय तक काम करते हैं, तो गलतफहमियां और मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन अब 35 साल के लंबे सफर के बाद उनकी प्रतिद्वंद्विता खत्म हो चुकी है और अब उनके बीच सिर्फ दोस्ती और आपसी सम्मान है. अब हम एक-दूसरे के साथ बहुत सहज हैं. हम अब प्रतिद्वंद्विता में नहीं हैं, बल्कि एक गर्मजोशी और दोस्ती का रिश्ता साझा करते हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हुआ एहसास

आमिर ने खुलासा किया कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि अब उनके बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं बची है. उन्होंने बताया कि शाहरुख और सलमान के साथ 30 मिनट में ही उन्होंने एक स्किट प्लान कर ली थी और जिस तरह वो एक-दूसरे की बातों को मान या नकार रहे थे, उससे ये स्पष्ट हुआ कि वो तीनों अब एक-दूसरे के साथ पूरी तरह सहज हैं. हम अब अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा कर सकते हैं, बिना किसी झिझक के.

क्या तीनों सुपरस्टार्स साथ में फिल्म करेंगे?

रिहर्सल खत्म होने के बाद आमिर ने सुझाव दिया कि शाहरुख, सलमान और वो तीनों अब एक साथ फिल्म कर सकते हैं. इस पर शाहरुख और सलमान ने भी सहमति जताई. हालांकि, आमिर ने कहा कि एक अच्छी स्क्रिप्ट ढूंढना चुनौतीपूर्ण होगा. अगर ये फिल्म बनती है, तो ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म में से एक होगी.

तीनों स्टार्स की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री

आमिर और सलमान पहले ही साथ में अंदाज अपना अपना जैसी कल्ट कॉमेडी कर चुके हैं. सलमान और शाहरुख कई बार साथ आए हैं. जैसे 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' लेकिन आमिर और शाहरुख ने अभी तक किसी भी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया है.

Read More
Next Story