Aamir Khan को इस फिल्म के लिए नहीं मिली थी कोई फीस, कहा- मुझे इसका कोई अफसोस नहीं
x
Aamir Khan movie Laal Singh Chaddha

Aamir Khan को इस फिल्म के लिए नहीं मिली थी कोई फीस, कहा- मुझे इसका कोई अफसोस नहीं'

आमिर खान ने खुलासा किया कि लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर असफलता के कारण उन्हें इसके लिए कोई भुगतान नहीं मिला. उन्होंने फिल्म की नाकामी की पूरी जिम्मेदारी भी ली.


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर असफलता के कारण उन्हें इसके लिए कोई फीस नहीं मिली. उन्होंने इस असफलता की पूरी जिम्मेदारी भी ली थी. एक इंटरव्यू में आमिर ने समझाया कि वो अपनी फिल्मों के मुनाफे से ही भुगतान लेते हैं. उन्होंने कहा, मुझे मेरी पेमेंट मुनाफे से मिलती है. अगर फिल्म मुनाफा नहीं कमाती है. तो मुझे फीस नहीं मिलती. उदाहरण के तौर पर लाल सिंह चड्ढा मुझे इसके लिए कोई पैसा नहीं मिला. मुझे इसका कोई अफसोस भी नहीं है. बिल्कुल सही नियम है ये. अगर मेरी फिल्म नाकामयाब हुई है तो मुझे ही जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ये मेरी सोच है.

हालांकि फिल्म लगान के एक्टर ने ये भी कहा कि फिल्म निर्माताओं को इसे एक उदाहरण के रूप में नहीं देखना चाहिए कि यदि कोई फिल्म फ्लॉप हो जाए तो एक्टर्स को उनका मेहनताना न दिया जाए. आमिर का मानना है कि फिल्मों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए फिर उन्होंने कहा, नहीं, ऐसी बात नहीं है. हर आदमी अपने तरीके से काम करता है और हर किसी की अपनी सोच होती है. जब मैं काम करता हूं तो मेरे सामने ये नहीं होता कि मैं 60 दिन काम कर रहा हूं. तो मुझे इतने पैसे दे दें.

उन्होंने आगे बताया, वो मेरी सोच ही नहीं है. कुछ लोगों की सोच होती है. वो बहुत प्रोफेशनली काम करते हैं कि मैं इतने दिन आ रहा हूं. आप मुझे इतने पैसे दे दें फिर चले न चले हमको उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आमिर खान का ये नजरिया बताता है कि वो अपने प्रोजेक्ट्स की सफलता और असफलता की पूरी जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं और सिर्फ काम के दिनों के आधार पर भुगतान लेने में विश्वास नहीं रखते.

Read More
Next Story