Aamir Khan ने अपने बुरे समय में भी Mahesh Bhatt की फिल्म को ठुकरा दिया था, मेरे पास ना कहने की हिम्मत थी
x

Aamir Khan ने अपने बुरे समय में भी Mahesh Bhatt की फिल्म को ठुकरा दिया था, 'मेरे पास ना कहने की हिम्मत थी'

आमिर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने सबसे बुरे वक्त नेम महेश भट्ट की फिल्म को करने से साफ मना कर दिया था.


आमिर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने जीवन के सबसे बुरे दौर में दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट की एक फिल्म को ठुकरा दिया था.बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपने करियर में सही फैसले लेने और मुश्किल परिस्थितियों में भी 'ना' कहने के बारे में खुलकर बात की. हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, आमिर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने जीवन के सबसे बुरे दौर में दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट की एक फिल्म को ठुकरा दिया था.

आमिर ने कहा, जब मैं अपने सबसे बुरे दौर में था, तब भी मेरे पास ना कहने की हिम्मत थी. यही कारण है कि मैं आज तक अपने उस फैसले पर कायम हूं. अगर उस दिन मैंने समझौता कर लिया होता. तो मेरा पूरा करियर समझौतों की एक लंबी कड़ी बन जाता. उन्होंने आगे बताया, मेरे करियर के सबसे बुरे समय में मुझे महेश भट्ट की एक फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन मुझे वो फिल्म पसंद नहीं आई. मैंने हिम्मत जुटाई और महेश भट्ट से साफ कह दिया कि मैं ये फिल्म नहीं कर सकता.

आमिर और महेश भट्ट ने 'दिल है कि मानता नहीं' में साथ काम किया था, जो एक रोमांटिक फिल्म रही. हालांकि इसके बाद दोनों ने ज्यादा साथ काम नहीं किया. महेश भट्ट ने एक बार आमिर के साथ अपने एक्सपीरियंस को लेकर कहा था कि 'गुलाम' में काम करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा था, आमिर अपने परफेक्शन की चाह के शिकार हैं. वो मानते हैं कि जिंदगी को भी एक डॉक्युमेंट की तरह परफेक्ट बनाया जा सकता है.

भट्ट ने ये भी बताया कि आमिर 'दिल है कि मानता नहीं' में अपने किरदार की टोपी का सही लुक पाने के लिए 10 घंटे तक मेहनत करते रहे, जो बाद में फैंस के बीच काफी मशहूर हुआ. महेश भट्ट के भाई विक्रम भट्ट ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा कि आमिर चाहते थे कि महेश भट्ट पूरी तरह से 'गुलाम' पर ध्यान दें, लेकिन महेश इसके लिए तैयार नहीं थे. हालांकि इन सबके बावजूद आमिर और महेश भट्ट की सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के प्रति हमेशा सम्मानजनक राय रही है. आमिर ने भी कई बार महेश भट्ट के सिनेमा में योगदान को सराहा है.

Read More
Next Story