Manoj Kumar की याद में Aamir Khan इस बात का हमेशा रहेगा पछतावा
x
Aamir Khan- Manoj Kumar

Manoj Kumar की याद में Aamir Khan इस बात का हमेशा रहेगा पछतावा

मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में कई फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें आमिर खान भी शामिल थे.


6 अप्रैल 2025 को मुंबई में उनके परिवार द्वारा रखी गई प्रार्थना सभा में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची. इस भावुक मौके पर आमिर खान ने मीडिया से बात करते हुए अपना दुख और पछतावा जहिर किया कि वो मनोज कुमार जी से कभी मिल नहीं पाए.

आमिर ने कहा, मैं उनसे मिलने की बहुत इच्छा रखता था. मुझे पता था कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है. मैंने उनके बेटे कुणाल से भी बात की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं उनसे मिल नहीं सका. ये बात मुझे अंदर से बहुत तकलीफ देती है और ये पछतावा मेरे साथ हमेशा रहेगा. उन्होंने आगे कहा, मनोज जी सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, वो एक संस्था थे. उनकी फिल्मों में देशभक्ति, सामाजिक संदेश और भारतीय मूल्यों का गहरा मेल होता था. मैंने खुद उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है.

आमिर ने उन्हें भारत का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं और रहेंगी. उनका काम इतना प्रभावशाली था कि उन्होंने कभी बड़े-बड़े भाषण नहीं दिए, लेकिन उनकी फिल्मों ने पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. सभा में मौजूद जया बच्चन, राकेश रोशन, फरहान अख्तर, ईशा देओल, सोनू निगम, उदित नारायण, और डेविड धवन जैसे कई सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. हर किसी की आंखें नम थीं और दिल में बस एक ही बात थी. हमने एक महान आत्मा को खो दिया है.

आमिर ने ये भी कहा कि उन्हें अफसोस है कि वो कभी मनोज कुमार जी के साथ काम नहीं कर पाए. उन्होंने कहा उनकी फिल्में केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि शिक्षाप्रद थीं. वो हमें बताते थे कि एक सच्चे भारतीय का दिल कैसा होता है. मनोज कुमार जैसे कलाकार कम ही जन्म लेते हैं. उनकी स्मृतियां और उनका कार्य भारतीय सिनेमा की धरोहर बनकर हमेशा अमर रहेगा.

Read More
Next Story