कुछ साल पहले एक्टिंग से संन्यास लेना चाहते थे Aamir Khan, अगर होता ऐसा तो ये होती उनकी आखिरी फिल्म
x

कुछ साल पहले एक्टिंग से संन्यास लेना चाहते थे Aamir Khan, अगर होता ऐसा तो ये होती उनकी आखिरी फिल्म

आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है जो आपको हैरान कर सकता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले ही एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया था.


एक्टर और फिल्म निर्माता आमिर खान तीस साल से ज्यादा समय तक हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वो अपने परिवार को सबसे पहले और ऊपर रखते हैं. करीब 4 दशकों से आमिर खान हिंदी सिनेमा में बतौर कलाकार अपने दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में राज कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर और उनकी एक्स पत्नी किरण राव ने लाल सिंह चड्ढा शुरू करने से पहले पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने को लेकर आई चुनौती के बारे में खुलकर बात की.

आमिर खान ने एक समय पर लगभग बॉलीवुड छोड़ ही दिया था

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने शेयर किया कि कुछ साल पहले उन्होंने पर्सनल लाइफ के कारण बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया था. उन्होंने कहा, मैंने लाल सिंह चड्ढा से पहले एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था. क्योंकि मैं उस समय अपनी पर्सनल लाइफ में चल रहे कुछ चीजों तो लेकर काफी परेशान चल रहा था.

उन्होंने आगे बताया, कोरोना के समय के बाद एक दिन मैं अकेला बैठा हुआ था और सोच रहा था कि अब ऐसा क्या चाहिए मुझे जो हासिल करना है. हिंदी सिनेमा को मैंने लगभग अपनी पूरी जिंदगी दे दी है और इन 35 सालों में मैंने बहुत कुछ पा लिया है. 18 साल की उम्र में ही मैंने काम करना शुरु कर दिया था. लेकिन इन सब के बीच कहीं न कहीं मैं अपने परिवार, बच्चों और पत्नियों को समय नहीं दे सका. जिससे मेरी पर्सनल लाइफ खराब हुई.

आमिर खान ने आगे बताया कि ये सब सोचने के बाद मैंने तुरंत फोन उठाया और अपनी फैमिली में बता दिया कि मैं अब एक्टिंग छोड़ रहा हूं यानी की संन्यास ले रहा हूं हमेशा- हमेशा के लिए. ये बात उस समय की है जब फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन ये सब होने के बाद मेरे बेटे जुनैद और आइरा ने मुझे समझाया, जिसके बाद मैंने अपना मन बदल दिया. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर में दिखाई देंगे. इस फिल्म के अलावा वो रजनीकांत के साथ कुली मूवी में दिखेंगे. इसी के साथ सनी देओल की लाहौर 1947 में वो बतौर निर्माता काम करेंगे.

Read More
Next Story