
Aamir Khan को Javed Akhtar के कॉल का था इंतजार, ये थी असल वजह!
जावेद अख्तर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया कि कैसे आमिर इस फिल्म में शामिल हुए.
आमिर खान फिल्म दिल चाहता है का हिस्सा तब बने जब फरहान अख्तर ने लगातार कोशिश की, भले ही आमिर अपने शूटिंग शेड्यूल में बिजी थे. हाल ही में एक इवेंट में जावेद अख्तर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया कि कैसे आमिर इस फिल्म में शामिल हुए.
जब आमिर को हुआ फरहान के स्क्रिप्ट का इंतजार
जावेद अख्तर ने बताया कि फरहान ने सबसे पहले उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी थी और उन्हें ये काफी पसंद आई, लेकिन वो इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनके बेटे की पहली फिल्म में तीन बड़े सितारों की जरूरत होगी. जबकि इंडस्ट्री में एक हीरो को फाइनल करना भी मुश्किल होता है. फरहान ने उनकी चिंता दूर कर दी और बताया कि आमिर खान पहले ही फिल्म के लिए हां कह चुके हैं, जिससे जावेद अख्तर और भी हैरान हो गए.
आमिर खान- फरहान की दिलचस्प मुलाकात
उस समय आमिर खान ने अपने सेक्रेटरी को 6 महीने तक किसी भी नई स्क्रिप्ट की नैरेशन शेड्यूल न करने के लिए कहा था, क्योंकि वो शूटिंग में व्यस्त थे. लेकिन फरहान बार-बार सेट पर पहुंच जाते थे. आमिर ने एक दिन पहचान लिया कि फरहान जावेद अख्तर के बेटे हैं. जब फरहान ने स्क्रिप्ट सुनाने की इच्छा जताई, तो आमिर ने उन्हें बताया कि वो 6 महीने बाद ही नई स्क्रिप्ट्स सुनेंगे.
जब आमिर ने खुद किया फरहान को कॉल
आमिर को भरोसा था कि जावेद अख्तर जल्द ही उन्हें कॉल करेंगे और अपने बेटे की स्क्रिप्ट सुनने के लिए कहेंगे, लेकिन जब दस दिन तक कोई कॉल नहीं आया, तो आमिर को लगा कि शायद फरहान ने अपने पिता से इसका जिक्र ही नहीं किया. इसी जिज्ञासा में उन्होंने खुद फरहान को फोन किया और स्क्रिप्ट के बारे में पूछा.
फरहान ने जैसे ही कहानी सुनानी शुरू की आमिर ने तुरंत फिल्म करने के लिए हां कर दी. इस पर मजाकिया अंदाज में जावेद अख्तर ने कहा कि अगर गलती से उन्होंने आमिर को कॉल कर दिया होता, तो शायद फरहान का करियर कभी शुरू ही नहीं होता.
फिल्म दिल चाहता है साल 2001 में रिलीज हुई थी और ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक आइकॉनिक कल्ट क्लासिक बन गई. इस फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान, सोनाली कुलकर्णी और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म के शानदार संगीत को शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया था. ये किस्सा बताता है कि कैसे फरहान अख्तर की लगन और आत्मविश्वास ने न सिर्फ आमिर खान को फिल्म के लिए राजी किया, बल्कि उनके करियर की जबरदस्त शुरुआत भी करवाई.