Aashram Season 3: इस एक्ट्रेस ने ली थी Bobby Deol से ज्यादा फीस, जानें पूरी कास्ट की फीस
x

Aashram Season 3: इस एक्ट्रेस ने ली थी Bobby Deol से ज्यादा फीस, जानें पूरी कास्ट की फीस

सीरीज आश्रम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे फेमस वेब सीरीज में से एक है और इसके कलाकारों की फीस शो की सफलता की झलक देती है.


Aashram वेब सीरीज की दुनिया में सबसे लोकप्रिय शोज में से एक बन चुका है. इस शो की शानदार सफलता और जबरदस्त फैनबेस को देखकर यह जानना दिलचस्प होगा कि इसके कलाकारों को कितनी फीस मिलती है. पिछले पांच सालों से आश्रम अपने दमदार कंटेंट और रोमांचक कहानी के कारण दर्शकों को बांधे हुए है. साल 2020 में इसके पहले सीजन की रिलीज के बाद से बॉबी देओल, प्रकाश झा और उनकी टीम लगातार नए सीजन ला रही है. इस सीरीज ने न सिर्फ बॉबी देओल के करियर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई पहचान दी बल्कि भारतीय वेब सीरीज के इतिहास में भी खास जगह बनाई. अब जब आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है, तो ये शो फिर से सुर्खियों में है.

कितनी फीस लेते हैं ‘आश्रम’ के सितारे?

प्रकाश झा द्वारा बनाए गए इस शो में माधवी भट्ट, अविनाश कुमार और संजय मसीह जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. जैसे-जैसे शो की लोकप्रियता बढ़ी, वैसे-वैसे इसकी स्टार कास्ट की फीस भी बढ़ी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कास्ट मेंबर्स की फीस इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉबी देओल का उन्होंने इस सीरीज के लिए 1 करोड़ से 4 करोड़ हर सीजन का चार्ज किया. ईशा गुप्ता ने 2 करोड़, चंदन रॉय सान्याल और दर्शान कुमार ने 25 लाख, त्रिधा चौधरी ने 4 लाख से 10 लाख, आदिति पोहनकर ने 12 लाख से 20 लाख और हैरान की बात ये है कि ईशा गुप्ता ने बॉबी देओल के बाद सबसे ज्यादा फीस ली, जो कई किरदारों से भी ज्यादा है.

आश्रम सीरीज की कहानी

शो की कहानी के अनुसार बाबा निराला को आखिरकार जेल भेज दिया गया है, जबकि पम्मी अपना हक वापस पा लेती है. इस बीच भोपा स्वामी नए नेता के रूप में उभरता है, जिससे कहानी में नए मोड़ आते हैं. जहां बदला, साजिश और मोक्ष का खेल जारी रहता है. आश्रम की बढ़ती लोकप्रियता और कलाकारों की मोटी फीस इस बात का सबूत है कि ये शो भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है.

Read More
Next Story