आसिफ खान ने छोड़ी सिगरेट
x
aasif khan quits smoking

आसिफ खान ने छोड़ी ये बुरी आदत, अस्पताल से शेयर किया इमोशनल पोस्ट

पंचायत फेम आसिफ खान ने अस्पताल से इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने 21 दिन में एक बुरी आदत छोड़ दी. फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को खास मैसेज दिया.


फेमस एक्टर आसिफ खान, जिन्हें पंचायत सीरियल के दामाद जी के रोल से पॉपुलैरिटी मिली, हाल ही में अस्पताल में भर्ती थे. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो कभी खिड़की से बाहर झांकते नजर आ रहे हैं, तो कभी कुर्सी पर बैठकर किताब पढ़ते दिखे.

इन तस्वीरों के साथ आसिफ खान ने एक लंबा कैप्शन लिखा, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. उन्होंने लिखा, लोग कहते हैं कि 21 दिनों में अच्छी-बुरी आदतें छूट जाती हैं. आज 21वां दिन है. 21 दिन में मैंने सिगरेट छोड़ दी है. आज दोस्ती वाला दिन है, तो मुझे लगा इससे बेहतर दिन क्या हो सकता है. जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन चढ़ाव में आपके साथ भीड़ होती है. असली दोस्त वो हैं, जो उतार में भी आपके साथ रहें. उन सबको फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं.

‘20-30 रुपये से सौदे मत करो’

आसिफ ने आगे लिखा, दोस्तों से रोज मिलो. जिंदगी के सौदे 20-30 रुपये से मत करो. ये बातें पढ़कर मैं बाद में हंसूंगा. फिलहाल मैं घर पर हूं, पहले से बेहतर हूं और रोज मजबूत हो रहा हूं. ये फोटो पुरानी है. इससे पहले एक इंटरव्यू में आसिफ ने बताया था कि डॉक्टर्स ने उन्हें डाइट में बदलाव और ज्यादा एक्सरसाइज करने की सलाह दी है.

Read More
Next Story