Abhishek Bachchan  ने ठुकराई थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे मिला था ऑस्कर नॉमिनेशन
x
Abhishek Bachchan Oscar nomination movie rejected

Abhishek Bachchan ने ठुकराई थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे मिला था ऑस्कर नॉमिनेशन

ध्यान देने वाली बात ये है कि शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने भी इस कल्ट फिल्म में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था.


अभिषेक बच्चन ने धूम, सरकार, हाउसफुल और हैप्पी न्यू ईयर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म को ठुकरा दिया था जो ना सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि ऑस्कर नॉमिनेशन भी हासिल किया? और सिर्फ वही नहीं, बल्कि शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने भी उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

अभिषेक बच्चन को लगान में लीड रोल यानी भुवन का किरदार ऑफर किया गया था. जो बाद में आमिर खान को मिला. फिल्म में आमिर के साथ ग्रेसी सिंह, रेचेल शेली और पॉल ब्लैकथॉर्न जैसे कलाकार थे. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने पहले अभिषेक, शाहरुख और ऋतिक को अप्रोच किया था, लेकिन आखिरकार आमिर खान ने फिल्म साइन की और इतिहास रच दिया.

अभिषेक ने क्यों ठुकराई फिल्म?

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, मुझे लगता था कि मैं उस रोल के लिए सही नहीं हूं. मैं उस समय बहुत नया और कच्चा था और लगान जैसी बड़ी फिल्म को संभालना मेरे लिए मुमकिन नहीं था. मुझे पता था कि फिल्म बड़ी होने वाली है, लेकिन मैं तैयार नहीं था.

जब उनसे पूछा गया कि अगर आज उन्हें लगान ऑफर होती तो क्या करते, तो उन्होंने जवाब दिया, मैं खुश हूं कि आमिर ने लगान की. उन्होंने फिल्म में जादू और विश्वसनीयता भर दी. हर फिल्म और रोल की अपनी किस्मत होती है. क्या आपको पता है कि द गॉडफादर फिल्म से पहले कितने एक्टर्स को अप्रोच किया गया था?

फिल्म लगान ना सिर्फ भारत में सुपरहिट रही, बल्कि ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली सिर्फ तीन भारतीय फिल्मों में से एक है. इसमें मदर इंडिया और सलाम बॉम्बे भी शामिल हैं. तो देखा आपने ये वाकई एक मिस्ड ब्लॉकबस्टर थी, जो अभिषेक की झोली में आ सकती थी.

Read More
Next Story