
Abhishek Banerjee की अवॉर्ड-विनिंग थ्रिलर अब डिजिटल पर, सामने आई Stolen की ओटीटी रिलीज डेट
अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में खूब सराहना मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी की फिल्म Stolen अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफ बटोरने के बाद अब अभिषेक बनर्जी की फिल्म Stolen ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. जानिए कहां और कब देख सकते हैं ये फिल्म. अभिषेक बनर्जी को भारतीय सिनेमा में एक प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेता के रूप में जाना जाता है. स्त्री और मिर्जापुर जैसी हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले अभिषेक ने Stolen में भी दमदार परफॉर्मेंस दी है. ये थ्रिलर-ड्रामा फिल्म करण तेजपाल के निर्देशन में बनी है और कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराही जा चुकी है. अब ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है.
कब और कहां देखें Stolen?
Amazon Prime Video ने 26 मई को एक नया पोस्टर जारी करते हुए घोषणा की कि Stolen फिल्म 4 जून 2025 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. पोस्टर में अभिषेक बनर्जी खून से सने और भावुक नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा, एक लापता बच्चा और समय के खिलाफ एक थ्रिलिंग दौड़.
कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी दो भाइयों गौतम (अभिषेक बनर्जी) और रमन (शुभम) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रेलवे स्टेशन पर एक गरीब मां के गोद से बच्चे को अगवा होते हुए देखते हैं. इसके बाद दोनों भाई उस बच्चे को बचाने की खतरनाक कोशिश में लग जाते हैं. ये सफर उन्हें न सिर्फ अपनी सोच से जूझने पर मजबूर करता है, बल्कि सामाजिक असमानता, जातीय भेदभाव, और व्यवस्था के प्रति मोहभंग जैसे गहरे मुद्दों को उजागर करता है.
फिल्म फेस्टिवल्स में पहचान
Stolen को कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में सराहा गया है, जैसे 2023 वेनिस फिल्म फेस्टिवल, BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM), Skip City इंटरनेशनल डिजिटल सिनेमा फेस्टिवल (जापान) यहां इसे बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का ऑडियंस चॉइस अवॉर्ड मिला. भारत में ये फिल्म Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल और 28वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में दिखाई जा चुकी है.