
थकान भरे दिन के बाद देखें Vijay Varma की ये 5 बेहतरीन फिल्में, Netflix, Prime Video और Zee5 पर है उपलब्ध
यहां Vijay Varma की 5 शानदार फिल्मों की लिस्ट है, जो आपको अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाएंगी.
विजय वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत में कई छोटे-छोटे रोल किए, लेकिन साल 2016 की फिल्म Pink से उन्हें असली पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कई दमदार किरदार निभाए और दर्शकों का दिल जीता. अगर आप ऑफिस के बाद कुछ बढ़िया देखना चाहते हैं.
1. Murder Mubarak
कहां देखें: Netflix
अगर आपको रहस्य और रोमांच से भरी फिल्में पसंद हैं. तो Murder Mubarak एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा और कई ट्विस्ट्स हैं. जो इसे दिलचस्प बनाते हैं. ये फिल्म अनुजा चौहान के नॉवेल Club You To Death पर आधारित है. इसमें विजय वर्मा के अलावा पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और तिस्का चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आएंगे.
2. Darlings
कहां देखें: Netflix
Darlings में विजय वर्मा ने एक टॉक्सिक पति की भूमिका इतनी अच्छी तरह निभाई कि लोग असल में उनसे नफरत करने लगे. ये उनकी शानदार एक्टिंग का प्रमाण है. ये ब्लैक कॉमेडी फिल्म आलिया भट्ट की पहली प्रोडक्शन वेंचर भी थी. फिल्म का निर्देशन जसमीत के. रीन ने किया है और इसमें आलिया भट्ट, शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
3. Lust Stories 2
कहां देखें: Netflix
Lust Stories 2 एंथोलॉजी सीरीज का दूसरा पार्ट है, जिसमें चार अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैंय इस फिल्म में विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया के साथ काम किया और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में काजोल, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, कुमुद मिश्रा और अमृता सुभाष जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे.
4. Monsoon Shootout
कहां देखें: Prime Video
ये एक बेहतरीन एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे शायद हर कोई नहीं जानता होगा. Monsoon Shootout का निर्देशन अमित कुमार ने किया था और इसे साल 2013 में Cannes Film Festival में पहली बार प्रदर्शित किया गया था. पॉजिटिव रिव्यूज के बाद ये साल 2017 में दर्शकों के लिए रिलीज की गई. फिल्म में विजय वर्मा के साथ गीतेजंली थापा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तनिष्ठा चटर्जी अहम भूमिकाओं में हैं.
5. Bamfaad
कहां देखें: Zee5
अगर आप रोमांटिक ड्रामा पसंद करते हैं. तो Bamfaad आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये एक इंटेंस लव स्टोरी है, जिसमें विजय वर्मा के साथ आदित्य रावल, शालिनी पांडे, जतिन सरना और सना अमीन शेख नज़र आते हैं. तो फिर देर किस बात की? इन शानदार फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट में एड करें और अपने दिन के तनाव को दूर करें.