
Akshay Kumar- Priyanka Chopra के बाद, Kajol ने बेची मुंबई में 3 करोड़ की संपत्ति
हाल ही में काजोल ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी 3.1 करोड़ रुपये में बेच दी है.
बॉलीवुड में इन दिनों रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है. काजोल ने हाल ही में मुंबई के पवई इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट 3.1 करोड़ में बेचा है. ये डील 20 मार्च 2025 को रजिस्टर हुई, जिसमें खरीदार वृशाली और रजनीश राणे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अपार्टमेंट 21वीं मंजिल पर था और इसमें दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल थे. इससे पहले काजोल ने इसी महीने गोरेगांव वेस्ट में 4,365 वर्ग फुट का कमर्शियल स्पेस 28.78 करोड़ में खरीदा था.
साल 2023 में भी काजोल ने अपनी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते हुए अंधेरी वेस्ट में 7.64 करोड़ का ऑफिस स्पेस खरीदा था, जो 2,095 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में 16.50 करोड़ का एक अपार्टमेंट भी खरीदा, जिसका कार्पेट एरिया 2,493 वर्ग फुट है और इसमें चार कार पार्किंग स्पेस शामिल हैं.
काजोल के पति अजय देवगन भी रियल एस्टेट के मामले में काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अंधेरी वेस्ट में स्थित 3,455 वर्ग फुट के कमर्शियल ऑफिस स्पेस को 7 लाख प्रति महीने के किराए पर दिया है. ये प्रॉपर्टी भी अंधेरी के सिग्नेचर बिल्डिंग में है. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही Maa नामक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म में नजर आएंगी, जो जून 2025 में हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने वाली है.