After Anurag Kashyap के बाद Sunny Deol ने बॉलीवुड छोड़ने के दिए संकेत, क्या साउथ में बसने का है इरादा?
x

After Anurag Kashyap के बाद Sunny Deol ने बॉलीवुड छोड़ने के दिए संकेत, क्या साउथ में बसने का है इरादा?

अपनी फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने साउथ में बसने का इशारा दिया.


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को साउथ के निर्माताओं से सीखने की जरूरत है. उन्होंने यहां तक कहा कि वो साउथ में बसने पर भी विचार कर रहे हैं.

सनी देओल की धमाकेदार एंट्री साउथ सिनेमा में!

सनी देओल और रनदीप हुड्डा स्टारर एक्शन-थ्रिलर जाट का ट्रेलर 24 मार्च 2025 को रिलीज किया गया था. ये फिल्म तेलुगु फिल्ममेकर गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित है, जो सनी देओल की साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म भी है. लॉन्च इवेंट के दौरान सनी देओल ने अपनी मशहूर डायलॉग स्टाइल में कहा, ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा! उन्होंने आगे कहा कि साउथ सिनेमा में स्क्रिप्ट ही असली हीरो होती है, इसलिए यहां काम करने में उन्हें बहुत मजा आया. उन्होंने आगे बताया, काश बॉलीवुड निर्माता भी साउथ निर्माताओं से कुछ सीखें और पहले अच्छी हिंदी फिल्में बनाना सीखें.

साउथ में बस सकते हैं सनी देओल?

गदर 2 और बॉर्डर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद सनी देओल ने कहा कि वो साउथ इंडस्ट्री में और फिल्में करना चाहते हैं. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, क्या पता वहीं जा के बस जाऊं!

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड छोड़ दिया!

सनी देओल से पहले, मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी बॉलीवुड से दूरी बना ली है. उन्होंने इंडस्ट्री के जहरीले माहौल को कारण बताते हुए मुंबई छोड़कर बेंगलुरु शिफ्ट होने का खुलासा किया. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि, फिल्म इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक हो गई है और अब कुछ नहीं बचा.

क्या सनी देओल भी बॉलीवुड से किनारा करेंगे?

अब सवाल उठता है कि क्या सनी देओल भी बॉलीवुड को छोड़कर साउथ इंडस्ट्री में शिफ्ट हो जाएंगे? क्या वो यहां फुल-टाइम एक्शन स्टार बनकर धमाल मचाएंगे? क्या सनी देओल साउथ में ज्यादा धमाल मचाएंगे?

Read More
Next Story