
Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora, 'बेइज्जती से बेहतर है दूरी'
मलाइका अरोड़ा ने एक cryptic पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जिंदगी में झगड़ों और बेइज्जती से बेहतर है शांति और दूरी को चुनना.
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने पिछले साल अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी. अब मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक cryptic पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है.
मलाइका ने क्या लिखा?
हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में मलाइका ने लिखा, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, आप झगड़े की बजाय शांति और बेइज्जती की बजाय दूरी को चुनते हैं. अब आपको ड्रामा बर्दाश्त नहीं होता और मानसिक शांति सबसे जरूरी हो जाती है. आप खुद को उन लोगों से घेरने लगते हैं जो आपके दिल, दिमाग और आत्मा के लिए अच्छे होते हैं.
फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
मलाइका की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, सोचा था अर्जुन और मलाइका का रिश्ता लास्ट तक चलेगा. मलाइका और अर्जुन के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने 2018 में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते थे. लेकिन 2024 में दोनों अलग हो गए. फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने खुद को सिंगल बताया और ब्रेकअप की पुष्टि की. इसके बाद मलाइका ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत प्राइवेट हूं. जो कुछ भी अर्जुन ने कहा, वो उनकी सोच है. हां, ये साल मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. अब समय है आगे बढ़ने का. मैं नए साल और नई शुरुआत के लिए तैयार हूं.
अब दोनों क्या कर रहे हैं?
मलाइका अरोड़ा इन दिनों हिप हॉप इंडिया सीजन 2 में रेमो डिसूज़ा के साथ जज के रूप में नजर आ रही हैं. ये शो MX Player पर स्ट्रीम हो रहा है. वही अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म"मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. अब वो नो एंट्री 2 में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर का रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा. 2018 में जब उन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल किया, तो हर कोई चौंक गया था. दोनों की उम्र में फर्क होने के बावजूद, उनके बीच की केमिस्ट्री साफ दिखाई देती थी. सोशल मीडिया पर खुलकर एक-दूसरे के लिए प्यार जताना साथ में छुट्टियां मनाना सब कुछ परियों की कहानी जैसा लग रहा था. लेकिन 2024 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
मलाइका की पोस्ट सिर्फ एक ब्रेकअप पर नहीं, बल्कि खुद को समझने स्वीकारने और आगे बढ़ने की बात करती है. ये एक मैसेज है उन सभी लोगों के लिए जो किसी रिश्ते के बाद खुद को टूटता हुआ महसूस करते हैं कि शांति, आत्मसम्मान और खुद की अहमियत को समझना बहुत जरूरी है.