
Pushpa 2 के बाद अब श्रीलीला राम चरण की फिल्म Peddi में करेंगी डांस नंबर
राम चरण की नई फिल्म पेड्डी का निर्देशन बुचि बाबू सना कर रहे हैं. इस फिल्म में श्रीलीला का भी नाम जुड़ गया है. ये फिल्म दर्शकों को रोमांचक और एक्शन से भरपूर कहानी पेश करने वाली है.
राम चरण की नई फिल्म पेड्डी को उप्पेना फेम निर्देशक बुची बाबू सना बना रहे हैं. इस फिल्म में जान्हवी कपूर मुख्य महिला किरदार निभा रही हैं और अब इसमें श्रीलीला का नाम भी जुड़ गया है. राम चरण की पिछली फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इससे फैन्स काफी निराश हुए, लेकिन बिना समय गंवाए आरआरआर फेम राम चरण ने अपनी अगली फिल्म पेड्डी की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का टीजर सामने आ चुका है और फैन्स को काफी पसंद आया.
श्रीलीला करेंगी एक और स्पेशल डांस नंबर
हालांकि जान्हवी कपूर ने अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है. ये उनकी और राम चरण की पहली फिल्म होगी. अब खबर है कि इस फिल्म में एक स्पेशल डांस सॉन्ग रखा गया है और इसके लिए पेली संडाड फेम श्रीलीला को अप्रोच किया गया है. श्रीलीला पहले भी पुष्पा फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन के साथ गाने किसिक में नजर आई थीं और सुर्खियों में रही थीं. अगर वो पेड्डी के इस गाने को हां कहती हैं, तो फिल्म को लेकर चर्चा और बढ़ जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने के लिए उन्हें उनकी फीस से दोगुनी रकम ऑफर की गई है.
फिलहाल अपनी हिंदी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं श्रीलीला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक बुची बाबू श्रीलीला को फिल्म में लेना चाहते हैं और उनकी हां का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और उसके बाद ही वो फैसला लेंगी. फिल्म पेड्डी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी क्रिकेट पर आधारित है. इस फिल्म को पुष्पा बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैथरी मूवी मेकर्स बना रहे हैं और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान दे रहे हैं और खबर है कि वो एक दमदार मास सॉन्ग भी तैयार कर चुके हैं. अगर श्रीलीला इस प्रोजेक्ट से जुड़ती हैं तो इस गाने की शूटिंग जल्द शुरू होगी.