
Ibrahim Ali Khan को इस फिल्म को देखने के बाद लगा कि मेरे पिता एक 'बड़े एक्टर' हैं?
इब्राहिम अली खान को कब लगा कि उनके पापा सैफ अली खान बड़े एक्टर हैं? बताया जब उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ लव आज कल फिल्म देखी थी.
साल 2025 सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के लिए बेहद खास साल रहा, क्योंकि इसी साल उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें पहली बार तब लगा कि उनके पापा बड़े एक्टर' हैं, जब उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ लव आज कल फिल्म में काम किया था.
जब दीपिका पादुकोण बनीं पहली क्रश
एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने बताया कि जब वो सिर्फ 7 या 8 साल के थे. उस समय सैफ अली खान लव आज कल की शूटिंग यूके में कर रहे थे. इब्राहिम ने उस फिल्म की तारीफ की और बताया कि दीपिका उनकी पहली क्रश थीं. उन्होंने कहा, मैं बहुत छोटा था और दीपिका को लेकर पागल था. मैं बस कहता था. मुझे दीपिका को देखना है. तभी मुझे समझ आया कि मेरे पापा वाकई में बड़े एक्टर हैं. दीपिका पादुकोण उनके साथ फिल्म कर रही हैं.
इब्राहिम की डेब्यू फिल्म नादानियां
इब्राहिम अली खान ने 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी नादानियां से बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म में उन्होंने अर्जुन नाम के एक स्टूडेंट का किरदार निभाया और उनकी को-स्टार थीं खुशी कपूर, जिन्होंने पिया का रोल निभाया. इस फिल्म को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया और इसे करण जौहर, अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया.
करण जौहर का इमोशनल मैसेज
फिल्म की रिलीज से पहले करण जौहर ने इब्राहिम के लिए एक भावुक पोस्ट लिखी और उनके परिवार के साथ अपने पुराने रिश्ते को याद किया. उन्होंने लिखा, मैं इस परिवार को पिछले 40 सालों से जानता हूं. अमृता के साथ दुनिया और 2 स्टेट्स की, सैफ के साथ कल हो ना हो, कुर्बान और सारा के साथ सिंबा की. ये परिवार सिर्फ टैलेंट नहीं, दिल से भी जुड़ा है.
आने वाली फिल्में
इब्राहिम अली खान अब दो और फिल्मों में नजर आएंगे सरजमीन और दिलेर.