फिल्म जोशमें शाहरुख की बहन का किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या नहीं थी पहली पसंद
x
Aishwarya Rai Bachchan Shah Rukh Khan

फिल्म 'जोश'में शाहरुख की बहन का किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या नहीं थी पहली पसंद

क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन को शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बहन का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद नहीं बनाया गया था?


साल 2000 में आई रोमांटिक एक्शन फिल्म जोश को वेस्ट साइड स्टोरी से प्रेरित बताया गया है. ये फिल्म मैक्स डियास की कहानी है, जो एक विद्रोही पात्र है और गोवा में अपनी जुड़वा बहन शरली डियास के साथ रहती है. उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि उसकी बहन राहुल शर्मा से प्यार करने लगी है, जो उसके दुश्मन प्रकाश का भाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन को शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बहन का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद नहीं बनाया गया था?

एक हालिया इंटरव्यू में मंसूर खान ने बताया कि उन्होंने पहले इस स्क्रिप्ट को काजोल को पेश किया था, लेकिन काजोल ने शरली का किरदार निभाने से मना कर दिया था मंसूर खान ने कहा, मैंने काजोल को स्क्रिप्ट सुनाई क्योंकि मैं चाहता था कि वो शरली का किरदार निभाएं खासकर DDLJ, बाजीगर, करण अर्जुन और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों के बाद. जब काजोल ने कहानी सुनी, तो वो मुझसे मिलने के बाद घर जाने लगीं. मैंने उनसे पूछा कि क्या वो फिल्म करने पर विचार करेंगी, तो उन्होंने कहा नहीं. उन्हें मैक्स का किरदार ज्यादा अच्छा नहीं लग रहा.

काजोल के मना करने के बाद मंसूर खान ने ऐश्वर्या राय बच्चन से संपर्क किया और उन्होंने शरली का रोल स्वीकार किया. ऐश्वर्या किसी भी भूमिका को लेकर पक्षपाती नहीं थीं. वो बहुत ही पेशेवर थीं. मुझे सच में लगता है कि जोश उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म थी. मंसूर ने आगे कहा, उनका शुरु में विचार था कि वो अपनी कजन आमिर खान को ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रेमी के तौर पर कास्ट करें, लेकिन ये योजना टूट गई जब आमिर को लगा कि उन्हें मैक्स का किरदार दिया जा रहा है. मैंने हमेशा शाहरुख को मैक्स के रोल के लिए सोचा था.

कई सालों बाद मंसूर खान ने निर्माता के रूप में वापसी की और आमिर खान के साथ मिलकर अपने भतीजे इमरान खान की डेब्यू फिल्म जाने तू... या जाने ना का निर्माण किया. इस फिल्म में जनीलिया डिसूजा, प्रतीक बब्बर, मंजरी फडनीस, और अयाज खान ने अहम भूमिका निभाई थी.

Read More
Next Story