
Akshay Kumar- Arshad Warsi की फिल्म 'Jolly LLB 3' इस तारीख को होगी रिलीज
पहले ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाकर सितंबर कर दिया गया.
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म जॉली LLB 3 अब 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं और इसमें अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फिल्म की रिलीज डेट क्यों बदली गई?
आपको बता दें, पहले ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाकर सितंबर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को अप्रैल में जगह देने के लिए जॉली LLB 3 की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच मजेदार लीगल मुकाबला देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को खूब हंसाने वाला है.
अक्षय एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा और अरशद एडवोकेट जगदीश त्यागी के किरदार में नजर आएंगे. वहीं सौरभ शुक्ला फिर से मजेदार जज सुंदरलाल त्रिपाठी की भूमिका निभाएंगे. फैंस को इस कॉमेडी-ड्रामा का बेसब्री से इंतजार है और अब इसकी रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है.