
Akshay Kumar नहीं करना चाहते थे Aankhen फिल्म, जानें कैसे बदला उनका मन
अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आंखें बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है.
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म आंखें एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और सुष्मिता सेन जैसे बड़े कलाकार थे. आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस फिल्म का हिस्सा बनने से पहले अक्षय कुमार ने बिना कहानी सुने ही 'ना' कहने का मन बना लिया था?
ये खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह ने 16 मार्च 2024 को राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अक्षय को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए संपर्क किया, तो अक्षय शुरुआत में बिल्कुल भी उत्साहित नहीं थे. दरअसल वो किसी नए निर्देशक के साथ काम नहीं करना चाहते थे.
तो आखिर क्यो बदला? विपुल शाह ने बताया, अक्षय उन दिनों खिलाड़ी 420 की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने मुझे रात में बुलाया. उन्हें रात में शूटिंग करना पसंद नहीं था, लेकिन उन्होंने कहा कि चलो इसी बहाने रात कट जाएगी और सुबह मैं मना कर दूंगा. विपुल ने आगे बताया कि वो स्क्रिप्ट सुनाते रहे और अक्षय शूटिंग के बीच-बीच में आते-जाते रहे, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, अक्षय की दिलचस्पी भी बढ़ती गई.
उन्होंने आगे बताया कि सुबह जब कहानी पूरी हो गई, तो अक्षय ने कहा कि उन्होंने तो सोच लिया था 'ना' कहने का, लेकिन अब वो फिल्म करना चाहते हैं. इसके बाद शुरू हुआ एक नया सफर. फिल्म आंखें के बाद अक्षय और विपुल शाह की जोड़ी ने कई हिट फिल्में साथ में दीं, जैसे वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम (2005), नमस्ते लंदन (2007), एक्शन रिप्ले (2010), साथ ही विपुल शाह ने सिंह इज़ किंग (2008) और हॉलीडे (2014) जैसी हिट फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म
फिलहाल अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म केसरी चैप्टर 2 की तैयारी में लगे हैं. ये एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसका ट्रेलर 3 अप्रैल 2025 को रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया. फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.