
रील ही नहीं रीयल हीरो, अक्षय कुमार ने स्टंट क्रू की सुरक्षा के लिए हाथ बढ़ाए
अक्षय कुमार ने स्टंटमैन राजू की मौत के बाद देशभर के 700 स्टंट आर्टिस्ट्स का बीमा कराया, जो सेट पर और बाहर दोनों जगह चोट पर मदद करेगा।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार न केवल अपने दमदार एक्शन और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि जरूरत के समय मदद के लिए सबसे पहले आगे आने वाले सितारों में भी उनका नाम शुमार होता है। हाल ही में तमिलनाडु में एक दर्दनाक हादसे के बाद उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है, जो फिल्म इंडस्ट्री में स्टंटमैन और एक्शफिल्मी हीरो ने बने असली हीरो, स्टंट क्रू की सुरक्षा सुनिश्चितन क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को लेकर एक नई मिसाल बन सकता है।
स्टंटमैन राजू की मौत ने हिला दी इंडस्ट्री
फिल्म 'आर्या' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर पा. रंजीत की टीम के स्टंटमैन एसएम राजू की एक हादसे में मौत हो गई थी। वह एक कार स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, जब गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। राजू को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
यह हादसा न केवल दुखद था, बल्कि इंडस्ट्री में लंबे समय से चली आ रही सुरक्षा संबंधी लापरवाही को उजागर करने वाला भी था।
अक्षय कुमार की बीमा पहल
इस हादसे से आहत होकर अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री के करीब 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस की सुविधा शुरू कराई है। यह बीमा योजना इन एक्शन वर्कर्स को 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट देती है — चाहे चोट सेट पर लगे या सेट के बाहर।
स्टंट डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया, जो 'गुंजन सक्सेना', 'ओएमजी 2', 'अंतिम', और 'जिगरा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, ने बताया कि यह पहल इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है। "अक्षय सर की बदौलत अब 650 से 700 स्टंटमैन और क्रू मेंबर्स बीमा के दायरे में हैं," उन्होंने कहा।
सेट के बाहर की घटनाओं को भी मिलेगा कवर
इस बीमा योजना की खास बात यह है कि यह सिर्फ शूटिंग सेट तक सीमित नहीं है। अगर किसी स्टंट आर्टिस्ट को सेट से बाहर भी चोट लगती है, तब भी वह इस बीमा योजना के तहत चिकित्सा सहायता पा सकता है।
एक मिसाल बनते अक्षय कुमार
अक्षय कुमार पहले भी सैनिकों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं, लेकिन यह पहल इंडस्ट्री के अपने साथियों के लिए है, जिनके बिना एक्शन फिल्मों की कल्पना भी अधूरी है। उनकी यह कोशिश न केवल एक सराहनीय सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि इंडस्ट्री में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।