
Akshay Kumar ने Kesari Chapter 2 की रिलीज से Sankaran Nair को सम्मानित करने के लिए PM Modi को धन्यवाद दिया
अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें मोदी शंकरण नायर के बारे में बात कर रहे थे.
अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हु हैं. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मोदी शंकरण नायर के बारे में बात कर रहे थे. अक्षय कुमार ने इस वीडियो के साथ लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद, जिन्होंने महान शंकरण नायर जी को याद किया और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को सम्मानित किया. ये बहुत जरूरी है कि हम खासकर युवा पीढ़ी, उन महान व्यक्तियों के संघर्ष को समझें जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाने के लिए जान की बाजी लगाई. हमारी फिल्म केसरी चैप्टर 2 एक छोटे प्रयास के रूप में ये संदेश देती है कि हमें अपनी स्वतंत्रता को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.
मोदी ने शंकरण नायर को किया याद
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा दौरे के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी और वकील चेट्टूर शंकरण नायर को याद किया. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ नायर जी के साहस की तारीफ करते हुए कहा, बहुत कम लोग शंकरण नायर का नाम जानते हैं. वो ब्रिटिश सरकार में एक ऊंचे पद पर थे. फिर भी उन्होंने सच्चाई के लिए अपनी कुर्सी छोड़ दी. वो केरल से थे और पंजाब में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ खड़े हुए. उन्होंने केस लड़ा और ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी.
प्रधानमंत्री ने यो भी बताया कि बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग कांड की 106वीं बरसी भी थी और ऐसे दिन पर शंकरण नायर को याद करना बेहद जरूरी है. अक्षय कुमार ने किया आभार व्यक्त किया और X ट्विटर पर प्रधानमंत्री का वीडियो साझा करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का धन्यवाद, जिन्होंने चेट्टूर शंकरण नायर जी को याद किया और उनके योगदान को सम्मान दिया. ये जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी ऐसे महान लोगों के बलिदान को समझे और आजादी को हल्के में न ले. Kesari Chapter 2 हमारी एक विनम्र कोशिश है. लोगों को ये याद दिलाने की कि हमें अपनी आजादी की कीमत कभी नहीं भूलनी चाहिए.
जलियांवाला बाग की अनकही कहानी
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है. ये 2019 में आई फिल्म Kesari की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है. ये फिल्म लेखक रघु पलाट और पुष्पा पलाट की किताब The Case That Shook The Empire पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन करन सिंह त्यागी ने किया है और ये धर्मा प्रोडक्शंस, लिओ मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी नजर आएंगे.