
60 देशों में छाया सुपरहिट गेम शो, अक्षय कुमार बनेंगे ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के होस्ट
दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में पॉपुलर गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ अब भारत में आ रहा है. अक्षय कुमार करेंगे होस्ट, जानिए शो का फॉर्मेट और केबीसी से कितना अलग है यह गेम शो.
भारतीय टेलीविजन की दुनिया में एक बार फिर बड़ा धमाका होने वाला है. अब तक आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ने जा रहा है. अक्षय कुमार जल्द ही दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के इंडियन वर्जन को होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो को लेकर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही शो का पहला पोस्टर और टीजर भी सामने आ चुका है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार की धमाकेदार टीवी वापसी
अक्षय कुमार लंबे समय बाद किसी बड़े टीवी रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं. सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए टीजर में अक्षय कुमार बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के साथ लिखा गया है, दुनिया का सबसे फेमस गेम शो भारत को नमस्ते कहने वाला है. टीजर में ये भी बताया गया कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ 8 एमी अवॉर्ड जीत चुका है, और इसके अलग-अलग वर्जन 60 से ज्यादा देशों में बन चुके हैं. अमेरिका में यह शो सालों से नंबर 1 एंटरटेनमेंट गेम शो माना जाता है.
अब अक्षय बनाएंगे कंटेस्टेंट को मालामाल
शो के फॉर्मेट को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमार सिर्फ होस्ट ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकाने वाले भी बनेंगे. इस गेम शो में जीतने वाले खिलाड़ियों को भारी-भरकम प्राइज मनी मिलती है, जो पूरी तरह गेम और लक पर आधारित होती है. यही वजह है कि फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और अक्षय कुमार के मजेदार होस्टिंग अंदाज को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
क्या है ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’?
‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ अमेरिका का एक बेहद पुराना और लोकप्रिय गेम शो है, जिसकी शुरुआत साल 1975 में हुई थी. ये शो पिछले कई दशकों से लगातार टेलीकास्ट हो रहा है और आज भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है. इस गेम शो में कंटेस्टेंट्स को एक बड़े व्हील को घुमाना होता है. व्हील जहां रुकता है, वहां लिखी होती है प्राइज मनी इसके बाद एक कैटेगरी दी जाती है. स्क्रीन पर उस कैटेगरी से जुड़ा शब्दों और फ्रेज़ का पजल दिखाई देता है. जो खिलाड़ी सही जवाब देता है, वही जीत जाता है इनाम की रकम इस शो में दिमाग की तेजी, शब्दों की समझ और थोड़ी किस्मत—तीनों का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है.
केबीसी से कितना अलग है ये शो?
अक्सर लोग इस शो की तुलना ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से करने लगते हैं, लेकिन दोनों में बड़ा फर्क है. केबीसी पूरी तरह जनरल नॉलेज और क्विज पर आधारित है. जबकि व्हील ऑफ फॉर्च्यून में शब्दों, फ्रेज़ और पजल सॉल्व करने होते हैं. केबीसी में ज्ञान अहम है. यहां लक और प्रेजेंस ऑफ माइंड की बड़ी भूमिका होती है. यही वजह है कि ये शो हर उम्र के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
कब और कहां देख पाएंगे शो?
फिलहाल शो का केवल प्रोमो रिलीज किया गया है. अभी तक मेकर्स ने इसकी टेलीकास्ट डेट और टाइम का खुलासा नहीं किया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बाद ऑन एयर किया जा सकता है. खास बात ये है कि ये गेम शो टीवी के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें. ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ का भारतीय वर्जन न सिर्फ इंटरनेशनल लेवल का एंटरटेनमेंट लेकर आएगा, बल्कि अक्षय कुमार की एनर्जी और मजेदार होस्टिंग इसे और भी खास बना देगी. अगर आप गेम शो और पैसा जीतने वाले फॉर्मेट के फैन हैं, तो ये शो आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए.

