Dhurandhar के बाद Akshaye Khanna विवादों में क्यों? फीस, विग और घमंड के आरोप
x

Dhurandhar के बाद Akshaye Khanna विवादों में क्यों? फीस, विग और घमंड के आरोप

‘Dhurandhar’ की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय खन्ना विवादों में घिर गए हैं. फीस बढ़ोतरी, क्रिएटिव मतभेद और अनप्रोफेशनल व्यवहार के आरोपों ने मचाया हंगामा.


‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता ने जहां अक्षय खन्ना को एक बार फिर बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स की लिस्ट में खड़ा कर दिया, वहीं अब यही कामयाबी उनके लिए विवादों की वजह बनती नजर आ रही है. इंडस्ट्री गलियारों में चर्चा है कि ‘धुरंधर’ के सुपरहिट होते ही अक्षय खन्ना के तेवर बदल गए हैं और इसी वजह से वह बड़े प्रोजेक्ट्स में टकराव की स्थिति में आ गए हैं.

क्या वाकई कामयाबी चढ़ गई सिर पर?

सूत्रों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ के बाद अक्षय खन्ना की डिमांड अचानक आसमान छूने लगी. मेकर्स और प्रोड्यूसर्स का कहना है कि जहां पहले अक्षय को एक सुलझा हुआ और प्रोफेशनल एक्टर माना जाता था, वहीं अब उनकी शर्तें और एटीट्यूड काफी बदल गया है.

विवाद के मुख्य कारण

1. फीस में भारी बढ़ोतरी

सबसे बड़ा विवाद उनकी फीस को लेकर सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ के लिए अपनी फीस 21 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मांग कर दी. मेकर्स इस मांग से हैरान रह गए क्योंकि इससे फिल्म का कुल बजट काफी बढ़ जाता. प्रोड्यूसर्स का मानना था कि फिल्म की मजबूती स्टार फीस से ज्यादा कहानी और फ्रैंचाइज की विश्वसनीयता पर टिकी है. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई. फीस को लेकर सहमति नहीं बन पाई और मामला विवादों में बदल गया.

2. क्रिएटिव मतभेद ‘विग’ बना विवाद की जड़

फीस के अलावा दूसरा बड़ा मुद्दा रहा क्रिएटिव कंट्रोल, खासतौर पर अक्षय खन्ना के लुक को लेकर. खबरों की मानें तो अक्षय खन्ना अपने किरदार के लिए एक खास तरह की विग इस्तेमाल करना चाहते थे, जबकि मेकर्स और डायरेक्टर इससे सहमत नहीं थे. प्रोड्यूसर का दावा है कि अक्षय खन्ना हर छोटे-बड़े क्रिएटिव फैसले में दखल देने लगे थे, जिससे शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन में देरी होने लगी.

3. घमंड और अनप्रोफेशनल रवैये के आरोप

‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद कुछ प्रोड्यूसर्स ने अक्षय खन्ना पर घमंड और अनप्रोफेशनल व्यवहार के आरोप भी लगाए हैं. सूत्रों का कहना है कि मीटिंग्स में देरी, स्क्रिप्ट में बार-बार बदलाव की मांग, टीम से दूरी और सख्त रवैया. इन वजहों से सेट का माहौल बिगड़ने लगा था. हालांकि अक्षय खन्ना की ओर से अब तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

क्या अक्षय खन्ना की इमेज को होगा नुकसान?

अक्षय खन्ना हमेशा से इंडस्ट्री में एक लो-प्रोफाइल, टैलेंटेड और सीरियस एक्टर के तौर पर जाने जाते रहे हैं, लेकिन इस विवाद ने उनकी उस छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बॉलीवुड में पहले भी कई एक्टर्स ऐसे रहे हैं जिनकी लगातार हिट फिल्मों के बाद फीस और एटीट्यूड को लेकर विवाद हुए और इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा.

‘धुरंधर’ की सफलता वरदान या अभिशाप?

इस वक्त सवाल यही है कि क्या ‘धुरंधर’ की बंपर सफलता अक्षय खन्ना के लिए वरदान साबित होगी या फिर यही कामयाबी उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देगी? अगर अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच जल्द ही बातचीत से हल नहीं निकलता, तो संभव है कि बड़े प्रोजेक्ट्स उनसे दूर होते चले जाएं. अक्षय खन्ना का टैलेंट आज भी सवालों से परे है, लेकिन बॉलीवुड में सिर्फ टैलेंट ही नहीं, संतुलन और प्रोफेशनलिज़्म भी उतना ही जरूरी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अक्षय खन्ना इन विवादों से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं या फिर ‘धुरंधर’ की सफलता उनके करियर की सबसे बड़ी परीक्षा बन जाती है.

Read More
Next Story