‘Race 4’ में नहीं दिखेंगे Akshaye Khanna, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने तोड़ी फैंस की उम्मीद
x

‘Race 4’ में नहीं दिखेंगे Akshaye Khanna, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने तोड़ी फैंस की उम्मीद

फिल्म ‘रेस 4’ में अक्षय खन्ना की एंट्री नहीं होगी. प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने साफ किया कि उनके लौटने की कोई गुंजाइश नहीं है.


बॉलीवुड में इन दिनों अक्षय खन्ना अपने दमदार ग्रे और विलेन किरदारों की वजह से खूब चर्चा में हैं. खासकर फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के रोल ने उन्हें एक बार फिर सुपर पॉपुलर बना दिया है. पिछले डेढ़ महीने से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और फैंस उन्हें हर बड़ी फिल्म में देखना चाहते हैं. इसी बीच उनके चाहने वालों के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय खन्ना फिल्म ‘रेस 4’ में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब इस पर खुद प्रोड्यूसर ने बड़ा बयान दे दिया है.

‘रेस 4’ में अक्षय खन्ना नहीं होंगे शामिल

फिल्म ‘रेस 4’ के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने साफ तौर पर कंफर्म कर दिया है कि अक्षय खन्ना ‘रेस 4’ का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने बातचीत में कहा, नहीं, हमने अक्षय खन्ना को अप्रोच नहीं किया है. इसमें उनके लिए कोई स्कोप नहीं था. यानी मेकर्स ने शुरुआत से ही उन्हें फिल्म में लेने का कोई प्लान नहीं बनाया था.

क्यों नहीं होगी अक्षय खन्ना की वापसी?

जब रमेश तौरानी से पूछा गया कि क्या प्लॉट में बदलाव करके अक्षय खन्ना को वापस लाने का विचार किया गया था, तो उन्होंने साफ जवाब दिया. उन्हें लाने का कोई इरादा नहीं है. उनके किरदार का पहला पार्ट में ही अंत हो जाता है। उनका ट्रैक वहीं खत्म हो चुका है और वहीं रहेगा. इस बयान के बाद साफ हो गया कि ‘रेस 4’ में अक्षय खन्ना की वापसी की अब कोई उम्मीद नहीं है.

‘रेस 4’ की कास्ट अभी फाइनल नहीं

फिल्म की कास्ट को लेकर भी काफी समय से तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. कभी कहा गया कि सैफ अली खान वापसी करेंगे. तो कभी सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सामने आया. लेकिन प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस पर भी स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा, अभी तक कास्ट फाइनल नहीं हुई है. स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. पिछले साल ये भी खबर आई थी कि हर्षवर्धन राणे और रकुल प्रीत सिंह से बातचीत हो रही है. बाद में मेकर्स ने खुद बयान जारी करके कहा था कि इन खबरों पर ध्यान न दें, क्योंकि कुछ भी अभी तय नहीं है.

‘रेस’ फ्रेंचाइजी का अब तक का सफर

‘रेस’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर थ्रिलर सीरीज में से एक रही है. आइए एक नजर डालते हैं इसकी पिछली फिल्मों के कलेक्शन पर रेस (2008), स्टार कास्ट सैफ अली खान, बिपासा बसु, अक्षय खन्ना, कटरीना कैफ, अनिल कपूर. भारत में कलेक्शन 60.64 करोड़ का और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 103.73 करोड़, रेस 2 (2013) स्टार कास्ट सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर भारत में कलेक्शन 101.45 करोड़ का और वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 162 करोड़. रेस 3 (2018), स्टार कास्ट सलमान खान, बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेजी शाह, अनिल कपूर भारत में कलेक्शन 169.50 करोड़ का और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़. हालांकि ‘रेस 3’ को क्रिटिक्स से खास सराहना नहीं मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी.

फैंस को क्यों था अक्षय खन्ना का इंतजार?

अक्षय खन्ना का किरदार ‘रेस’ के पहले पार्ट में बेहद दमदार और चालाक विलेन के रूप में दिखाया गया था. उनकी एक्टिंग और ट्विस्ट ने फिल्म को खास बना दिया था. अब ‘धुरंधर’ के बाद जिस तरह वह विलेन रोल में छा गए हैं, फैंस को उम्मीद थी कि ‘रेस 4’ में उनकी वापसी फ्रेंचाइजी को और मजेदार बना देगी. लेकिन अब यह सपना टूट चुका है. फिलहाल ‘रेस 4’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. कास्ट अभी तय नहीं हुई है और मेकर्स किसी भी अफवाह पर भरोसा न करने की सलाह दे रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘रेस 4’ में कौन से बड़े सितारे नजर आते हैं और क्या ये फिल्म फ्रेंचाइजी की पुरानी चमक वापस ला पाएगी या नहीं. फैंस को अब सिर्फ आधिकारिक अनाउंसमेंट का इंतजार है.

Read More
Next Story