
Dhurandhar के बाद Akshaye Khanna का बड़ा कदम, अब टॉलीवुड में मचाएंगे धमाल
धुरंधर में रहमान डकैत के दमदार रोल के बाद अक्षय खन्ना कर रहे हैं टॉलीवुड डेब्यू.
बॉलीवुड के शानदार अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ में उनके निभाए गए रहमान डकैत के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस रोल के बाद अक्षय खन्ना फिर से चर्चा में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. फिल्म के गाने ‘FA9LA’ में अक्षय की जबरदस्त एंट्री, दमदार अंदाज और अलग ही स्वैग ने फैंस को दीवाना बना दिया. लंबे समय बाद इस तरह के अंदाज में अक्षय को देखकर दर्शक बेहद खुश हैं. यही वजह है कि अब फैंस ‘धुरंधर पार्ट 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां अक्षय खन्ना फ्लैशबैक में नजर आ सकते हैं. लेकिन इसी बीच अक्षय खन्ना से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. अब वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रहे हैं. जी हां, अक्षय खन्ना जल्द ही अपना टॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं.
धुरंधर के बाद मिला बड़ा मौका
‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बाद कई बड़े फिल्ममेकर अक्षय खन्ना को अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी अगली हिंदी फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फिलहाल अक्षय पूरी तरह से अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘महाकाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म उनके करियर के लिए बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए वह पहली बार तेलुगु सिनेमा में नजर आएंगे.
कैसी फिल्म है ‘महाकाली’?
‘महाकाली’ एक पौराणिक (मिथोलॉजिकल) फिल्म है, जो भारतीय पुराणों और देवी-देवताओं की कथाओं पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं पूजा कोल्लुरु, जो अपनी दमदार कहानी और विजुअल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. ये फिल्म मशहूर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के सिनेमाई ब्रह्मांड (PVCU – Prashanth Varma Cinematic Universe) का हिस्सा है. इससे पहले इसी ब्रह्मांड की फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आ चुकी हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं भूमि शेट्टी, जबकि अक्षय खन्ना एक बेहद अहम और प्रभावशाली किरदार में नजर आएंगे.
अक्षय खन्ना का किरदार – असुरगुरु शुक्राचार्य
इस फिल्म में अक्षय खन्ना असुरगुरु शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं. शुक्राचार्य को असुरों के गुरु के रूप में जाना जाता है, जो ज्ञान, तपस्या और रणनीति में बेहद शक्तिशाली माने जाते हैं. अक्षय खन्ना का पहला लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें वो लंबी सफेद दाढ़ी, गंभीर चेहरा और प्रभावशाली अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस लुक को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये किरदार अक्षय खन्ना के व्यक्तित्व पर बिल्कुल फिट बैठता है और वो इस रोल में कुछ अलग और खास लेकर आने वाले हैं.
कब रिलीज होगी ‘महाकाली’?
फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘महाकाली’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और अन्य भाषाओं में भी रिलीज होने की उम्मीद है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें.
अक्षय खन्ना का शानदार कमबैक
पिछले कुछ सालों में अक्षय खन्ना ने एक के बाद एक दमदार किरदार निभाकर साबित कर दिया है कि वह आज भी इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. साल 2025 में उन्होंने फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब का रोल निभाया और ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत का किरदार. दोनों ही रोल में उनकी एक्टिंग को जबरदस्त सराहना मिली. खास बात ये है कि अक्षय खन्ना ने फिल्म ‘दृश्यम 3’ को छोड़ दिया है, जिसमें वो पहले जांच अधिकारी के रोल में नजर आ चुके थे. माना जा रहा है कि उन्होंने ये फैसला ‘महाकाली’ और दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स के चलते लिया.
फैंस की बढ़ती एक्साइटमेंट
अक्षय खन्ना के टॉलीवुड डेब्यू की खबर सामने आते ही फैंस बेहद खुश हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके लुक, किरदार और फिल्म को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं. कई फैंस का कहना है कि साउथ फिल्मों में अक्षय खन्ना का अंदाज और भी दमदार नजर आएगा. वहीं कुछ लोग उन्हें भविष्य में पैन इंडिया स्टार बनते हुए भी देख रहे हैं.
क्या बनेगा यह करियर का टर्निंग पॉइंट?
‘धुरंधर’ की सफलता और अब ‘महाकाली’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट के साथ अक्षय खन्ना एक बार फिर अपने करियर की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं. अगर ये फिल्म हिट होती है, तो आने वाले समय में वो और भी बड़े साउथ प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन सकते हैं. फिलहाल फैंस को इंतजार है धुरंधर पार्ट 2 का भी और अक्षय खन्ना के इस नए अवतार का भी. अब देखना ये होगा कि ‘महाकाली’ में असुरगुरु शुक्राचार्य के रूप में अक्षय खन्ना दर्शकों पर कैसा जादू चलाते हैं.

