Bigg Boss 19 में आएंगी कॉमेडी की ‘दादी’? कपिल शर्मा शो के स्टार को मिला बड़ा ऑफर
x
Ali Asgar Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 में आएंगी कॉमेडी की ‘दादी’? कपिल शर्मा शो के स्टार को मिला बड़ा ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स ने अली असगर को इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है.


टीवी और कॉमेडी की दुनिया का जाना-माना नाम अली असगर एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स ने अली असगर को इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अभी तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें शो के लिए एक बड़ा ऑफर दिया गया है.

कब शुरू होगा बिग बॉस 19?

‘बिग बॉस 19’ इसी महीने 24 तारीख से ऑन एयर होगा. शो के प्रोमो रिलीज हो चुके हैं और इस बार की थीम बेहद अलग है. घर को इस बार संसद जैसा सेटअप दिया गया है, जहां घरवालों की ‘सरकार’ होगी. पहली बार घर के सदस्य छोटे-बड़े फैसले खुद लेंगे और इसके नतीजे सीधे घर के माहौल पर असर डालेंगे.

अली असगर का कॉमेडी करियर

अली असगर का नाम सुनते ही लोगों को ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में निभाया गया उनका ‘दादी’ का किरदार याद आ जाता है. दादी का बोलने का अंदाज, डायलॉग्स और डांस मूव्स ने दर्शकों को खूब हंसाया था. उनके जोक्स और स्टाइल की वजह से वे घर-घर में फेमस हो गए थे.कपिल शर्मा शो से अलग होने के बाद अली ने कई टीवी सीरियल्स, रियलिटी शोज और इवेंट्स में काम किया, लेकिन ‘दादी’ वाला जादू फिर दोहराया नहीं गया.

कपिल शर्मा से दूरी पर क्या बोले अली?

काफी समय से अली असगर और कपिल शर्मा साथ काम नहीं कर रहे हैं. इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में अली ने कहा, ये तो दर्शकों का प्यार है कि वे अभी भी लिखते हैं कि वो मुझे शो में वापस देखना चाहते हैं. मैं भगवान और दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरा काम पसंद किया. मैं कपिल का भी शुक्रगुजार हूं कि मैं उनके शो का हिस्सा रहा. भले ही मैं अब उस शो में नहीं हूं, लेकिन लोगों का प्यार मुझे अब भी मिलता है. उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल वो अपने चैट शो ‘चड्डी बड्डी’ में व्यस्त हैं, जिसे वो अपने दोस्त बख्तियार के साथ कर रहे हैं.

बिग बॉस के घर में अली का क्या होगा रोल?

अगर अली असगर ‘बिग बॉस 19’ में आते हैं, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने कॉमिक अंदाज में घरवालों को हंसाते हैं या फिर घर के विवादों में फंस जाते हैं. बिग बॉस का फॉर्मेट ऐसा है जिसमें रिश्ते, राजनीति और इमोशंस सब कुछ देखने को मिलता है. ऐसे में अली जैसे मस्त-मौला शख्स का घर में होना शो की टीआरपी बढ़ा सकता है.

क्यों खास है इस बार का सीजन?

पहली बार घर में ‘सरकार’ का कॉन्सेप्ट. छोटे-बड़े फैसले लेने का अधिकार घरवालों के पास. दर्शकों के मूड और रिएक्शन का सीधा असर खेल पर. सेट का संसद जैसा लुक और थीम.

फैंस की प्रतिक्रिया

अली असगर के बिग बॉस में आने की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही फैंस के कमेंट्स आने लगे. किसी ने लिखा, अगर दादी बिग बॉस में आईं तो मस्ती का तड़का लग जाएगा. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि अली शो के माहौल में पॉजिटिविटी ला सकते हैं.

क्या अली मानेंगे मेकर्स का ऑफर?

सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस 19 के मेकर्स ने अली को मोटी रकम ऑफर की है, लेकिन अभी तक अली की तरफ से ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब नहीं आया है. अगर वो शो में आते हैं तो ये उनकी टीवी करियर में एक नया मोड़ हो सकता है.

Read More
Next Story