Alia Bhatt- Deepika नहीं, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस है 485 करोड़ों की मालकिन, के-ड्रामा में करना चाहती हैं डेब्यू
इस एक्ट्रेस को आखिरी बार एक बड़े बजट की मल्टी स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म में देखा गया था.
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने हॉलीवुड डेब्यू के साथ इंटरनेशनल सिनेमा में कदम रखा है और के-ड्रामा में डेब्यू करना चाहती हैं. क्रैश लैंडिंग ऑन यू, स्क्विड गेम, क्वीन ऑफ टीयर्स, लवली रनर और लव नेक्स्ट डोर जैसी फेमस सीरीज की बदौलत कोरियाई वेब शो के दुनिया भर में खासकर भारत में बड़े पैमाने पर फैंस हैं. एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि वो के-ड्रामा का हिस्सा बनना पसंद करेंगी. ये आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण नहीं है...
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो के-ड्रामा में एक्टिंग करना पसंद करेंगी. एक्ट्रेस ने सबसे पहले बताया कि कैसे हॉलीवुड उनके एजेंडे में कभी नहीं था, हालांकि वो अभी भी अपनी एक्टिंग से और ऑस्कर वीनर मेरिल स्ट्रीप के साथ एक ही फ्रेम में खड़े होने का सपना देखती हैं. उन्होंने कहा- कभी मत कहो. आज भाषा कोई बाधा नहीं है. कुछ भी हो सकता है. कौन जानता है. कोरियाई फिल्म और वेब शो को लेकर उन्होंने कहा मुझे के ड्रामा देखना अच्छा लगेता है. हर कोई उन्हें देख रहा है.
करीना कपूर खान के अनुसार हिंदी सिनेमा और फिल्में देश की संस्कृति और विरासत है. करीना का मानना है कि गानें, डांस और एक्शन हर इंडस्ट्री में अलग होते हैं. क्रू और द बकिंघम मर्डर्स के बाद, करीना कपूर खान ने सिंघम रिटर्न्स में बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनी कामत की भूमिका निभाई है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म एक बड़े बजट की जबरदस्त एक्शन फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी हैं.