
फिर बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने आ रहे हैं Allu Arjun, ये हैं 5 बड़ी अपकमिंग मूवीज़
‘पुष्पा 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अल्लू अर्जुन फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. जानिए उनकी 5 अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट, रिलीज टाइमलाइन और डिटेल्स.
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अगर किसी एक्टर का जलवा सबसे ज्यादा देखने को मिला है, तो वो नाम है अल्लू अर्जुन. साल 2024 में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो इतिहास रचा, उसने इंडियन सिनेमा के सारे रिकॉर्ड हिला दिए. करीब 1800 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई. अब ‘पुष्पा राज’ का जादू चल चुका है और फैंस को बेसब्री है अल्लू अर्जुन की अगली फिल्मों का इंतजार. अच्छी खबर ये है कि पैन इंडिया सुपरस्टार के पास आने वाले सालों में एक से बढ़कर एक मेगा प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं. इनमें एक्शन, पौराणिक कथा, साइंस फिक्शन और मास एंटरटेनर—सब कुछ शामिल है. आइए जानते हैं अल्लू अर्जुन की 5 सबसे बड़ी अपकमिंग फिल्मों के बारे में, जो आने वाले सालों में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली हैं.
AA22xA6 – एटली के साथ मेगा ब्लॉकबस्टर
अल्लू अर्जुन इस समय जवान के डायरेक्टर एटली के साथ एक बेहद बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका टेंटेटिव टाइटल AA22xA6 है. ये प्रोजेक्ट पहले से ही इंडस्ट्री का सबसे चर्चित प्रोजेक्ट बन चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल करता है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर जैसे बड़े नाम नजर आ सकते हैं. ये फिल्म 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है और इसे पैन इंडिया लेवल पर बनाया जा रहा है. फैंस को इस फिल्म से जबरदस्त एक्शन और विजुअल ट्रीट की उम्मीद है.
AA23 – लोकेश कनगराज के साथ एक्शन थ्रिलर
अल्लू अर्जुन का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है लोकेश कनगराज के साथ, जिन्हें ‘कैथी’ और ‘लियो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस फिल्म का टेंटेटिव नाम AA23 बताया जा रहा है. ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर होगी, जो लोकेश के सिग्नेचर स्टाइल में बनाई जाएगी. हालांकि अभी तक इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह फिल्म 2028 के आसपास रिलीज हो सकती है. अगर ये प्रोजेक्ट फाइनल होता है, तो ये अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे रॉ और इंटेंस फिल्मों में से एक हो सकती है.
त्रिविक्रम के साथ पौराणिक फिल्म
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग लिस्ट में सबसे खास और अलग प्रोजेक्ट है त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ बनने वाली एक पौराणिक (Mythological) फिल्म. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ रुपये हो सकता है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन भगवान कार्तिकेय की भूमिका निभा सकते हैं. ये एक मेगा-स्केल एपिक होगी, जिसमें शानदार वीएफएक्स, भव्य सेट्स और दमदार कहानी देखने को मिलेगी. इस फिल्म के भी 2028 में रिलीज होने की संभावना है.
संदीप रेड्डी वांगा के साथ फिल्म
‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले संदीप रेड्डी वांगा के साथ भी अल्लू अर्जुन एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. माना जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा के मौजूदा प्रोजेक्ट्स पूरे होने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू होगा. ये फिल्म अल्लू अर्जुन के अब तक के इमेज से काफी अलग और इंटेंस हो सकती है.
पुष्पा 3: द रैम्पेज
अल्लू अर्जुन की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘पुष्पा’ अब अपने तीसरे पार्ट की ओर बढ़ रही है. ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. पहले दो पार्ट्स की जबरदस्त सफलता के बाद, तीसरे पार्ट से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 3 साल 2028 में रिलीज हो सकती है. फैंस एक बार फिर ‘पुष्पा राज’ के रौद्र अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं. ‘पुष्पा 2’ के बाद अल्लू अर्जुन का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है. आने वाले सालों में उनकी ये 5 बड़ी फिल्में ये साफ कर देती हैं कि अल्लू अर्जुन लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले हैं. चाहे एटली की मेगा फिल्म हो, लोकेश कनगराज का एक्शन, पौराणिक अवतार या ‘पुष्पा 3’ हर प्रोजेक्ट अपने आप में ब्लॉकबस्टर बनने का दम रखता है. अब फैंस को बस इंतजार है, अगली बार थिएटर में अल्लू अर्जुन का जलवा देखने का.

