जान से मारने की धमकियों के बीच Salman Khan गए मुंबई से बाहर, छोड़ी Bigg Boss 14 की शूटिंग
सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है. इन सब के बीच एक्टर कड़ी सिक्योरिटी के बीच में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए.
सलमान खान को पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साल 2024 सुपरस्टार के लिए काफी दुखद रहा क्योंकि उन्होंने अपने अच्छे दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी को खो दिया. सिद्दीकी की इसी साल अक्टूबर में मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सलमान को धमकी देने वाले बिश्नोई गिरोह ने राजनेता को गोली मारने की जिम्मेदारी ली थी. वहीं अब सलमान के लिए उनकी धमकियां अभी भी बंद नहीं हुई हैं.
सलमान खान मुंबई से गए बाहर
कल सलमान खान को मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम शपथ समारोह में देखा गया. सुपरस्टार अपने बॉलीवुड दोस्तों शाहरुख खान, विद्या बालन और कई कलाकारों को साथ देखा गया था. उसके बाद सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ शहर से बाहर जा रहे थे.
एयरपोर्ट पर सलमान के साथ हमेशा की तरह उनके बॉडीगार्ड शेरा को भी साथ में देखा गया. जब से धमकियां बढ़ी हैं, बजरंगी भाईजान को कड़ी सुरक्षा दी गई है. वहीं सलमान इस हफ्ते बिग बॉस 18 की शूटिंग भी नहीं करेंगे. सलमान की बजाय शो को फराह खान वीकेंड के वार एपिसोड की कमान संभालेंगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में कई सारे एक्शन भी शामिल है. एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में और ये अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सलमान खान किक 2 में भी वापसी करते दिखाई देंगे. उनके पास शाहरुख के साथ टाइगर वर्सेस पठान भी है.