
Amitabh Bachchan बने भारत के सबसे बड़े टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी, SRK- Salman को छोड़ा पीछे
रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल उनकी कुल आय 350 करोड़ रही, जिस पर उन्होंने 120 करोड़ टैक्स दिया, जो पिछले साल के 71 करोड़ की तुलना में 69% ज्यादा है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारत के सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी का नया रिकॉर्ड बनाया है. साल 2024-25 में उन्होंने 350 करोड़ की कमाई पर 120 करोड़ का टैक्स चुकाया, जिससे उन्होंने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. 81 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति से होती है, जिसे वो पिछले 20 सालों से होस्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल उनकी कुल आय 350 करोड़ रही, जिस पर उन्होंने 120 करोड़ टैक्स दिया, जो पिछले साल के 71 करोड़ की तुलना में 69% ज्यादा है.
सलमान और शाहरुख से आगे निकले
अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ शाहरुख खान जो पिछले साल 92 करोड़ टैक्स के साथ पहले स्थान पर थे को पीछे छोड़ा. बल्कि सलमान खान को भी पीछे कर दिया, जिन्होंने इस साल 75 करोड़ टैक्स भरा. इसी तरह साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ने भी 80 करोड़ टैक्स चुकाया. अमिताभ बच्चन हमेशा समय पर टैक्स भरने के लिए जाने जाते हैं. इस साल भी उन्होंने अपनी अंतिम अग्रिम टैक्स किस्त 52.5 करोड़ 15 मार्च 2025 को जमा की.
लगातार फिल्मों और टीवी में एक्टिव
अमिताभ बच्चन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हाल ही में वो रजनीकांत के साथ वेट्टैयन और कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि 2898 एडी में नजर आए. इसके अलावा वो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने अगले सीजन के लिए भी वापसी की पुष्टि कर दी है.