Ananya Panday ने Long Distance Relationship को बताया सही, कह दी ये बड़ी बात...
Ananya Panday ने बताया है कि वो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे हैंडल करती हैं.
Ananya Panday Long Distance Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद वॉकर ब्लैंको के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. वॉकर ब्लैंको एक एक्स मॉडल हैं जो अनंत अंबानी के पशु आश्रय में काम करते हैं और मियामी, फ्लोरिडा में रहते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथी का नाम और डिस्टेंस रिलेशनशिप पर अपनी राय बताई.
कॉल मी बे की एक्ट्रेस का मानना है कि डिस्टेंस रिलेशनशिप काफी हेल्दी है क्योंकि ये कुछ दूरी देता है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किसी से न मिलना 45 दिन काफी है. मुझे नहीं लगता कि ये बहुत बुरा है. दो महीने ठीक है. सच में दूरी दिल को और भी करीब लाती है. अनन्या ने आगे बताया कि वो किस तरह की गर्लफ्रेंड हैं.
उन्होंने अपने पिछले रिश्ते में खुद को बदलने की बात भी स्वीकार की और कहा, समय के साथ, मैं जो हूं उसमें ज्यादा खुश हो गई हूं और इसका सीधा असर मेरे रिश्तों पर पड़ा है. मेरे अंदर ये आदत थी कि मैं अपने साथी के जैसा ही बन जाती थी. उनकी जो भी बात होती थीं, मैं उन्हें पसंद करने लगती थी. अगर वो कुछ करना चाहते थे तो मैं वो नहीं करती थी जो मैं करना चाहती थी और उनके साथ चली जाती थी. मैं अपने दोस्तों के साथ कम समय बिताती थी. मैं उनके बिना पूछे भी अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव करती थी. मुझे लगता था कि ये कुछ ऐसा है जो मुझे करना ही था.
अनन्या का ये भी मानना है कि एक हेल्दी साझेदारी दोनों व्यक्तियों को अपनी पहचान और खुशी बनाए रखने की अनुमति देती है. जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या और वॉकर के रिश्ते की अफवाह उड़ी थी. अनन्या ने शादी के दौरान वॉकर को अपना 'साथी' बताया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे इन दिनों प्राइम वीडियो के लिए कॉल मी बे के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं. उनके पास फिल्म लक्ष्य के साथ चांद मेरा दिल भी है. उनके पास सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी है जिसमें वो अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ दिखाई देंगी.